Monday, October 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदुनियाइंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट, पांच किमी क्षेत्र में फैला लावा

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट, पांच किमी क्षेत्र में फैला लावा

जकार्ताः इंडोनेशिया में गुरुवार को माउंट मेरापी ज्वालामुखी फटने से जावा द्वीप के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। फिलहाल इस आपदा में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह जानकारी राष्ट्रीय आपदा शमन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने दी।

उन्होंने कहा घनी आबादी वाले जावा द्वीप पर ज्वालामुखी से कम से कम सात बार लावा निकला और पांच किलोमीटर क्षेत्र में फैल गया। ज्वालामुखी फटने की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। 253 लोगों को निकालकर योग्याकार्ता विशेष प्रांत और मध्य जावा के क्लातेन जिले के ग्लागाहार्जो और उम्बुल्हार्जो के अस्थायी शिविरों में पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें..केआरके की यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास, याद दिलाया सीएम योगी…

मुहारी ने बताया कि ज्वालामुखी फटने से निकली राख आसपास के कई गांवों और शहरों तक फैल गई। इंडोनेशिया की भूगर्भशास्त्र और ज्वालामुखी विज्ञान अनुसंधान एजेंसी ने कहा कि मेरापी के नागरिकों को घटनास्थल से सात किलोमीटर दूर रहने की सलाह दी गई है और उन्हें लावा से उत्पन्न खतरे की जानकारी होनी चाहिए। इंडोनेशिया में 120 से अधिक ज्वालामुखी सक्रिय हैं। इनमें माउंट मेरापी ज्वालामुखी सबसे अधिक सक्रिय है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें