Vivah Muhurat 2023: नवंबर माह तक नहीं बजेंगी शहनाई, इस साल विवाह के सिर्फ 16 शुभ लग्न

0
33

vivah-muhurat-2023

Vivah Muhurat 2023: नई दिल्लीः चातुर्मास शुरू होते ही शादियों पर ब्रेक लग गया है। अधिक मास के कारण इस बार करीब पांच महीने तक विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार चातुर्मास के दौरान मांगलिक कार्यो की मनाही होती है। जिसके चलते चातुर्मास के दौरान विवाह, मुंडन समेत कोई भी मांगलिक नहीं होंगे। नवंबर माह में देवोत्थानी एकादशी के दिन चातुर्मास का समापन होगा। जिसके बाद ही मांगलिक कार्य फिर से शुरू होंगे। इस साल चातुर्मास का समान 23 नवम्बर को होगा। 32 नवम्बर से 31 दिसंबर तक विवाह के लिए सिर्फ 16 शुभ मुहूर्त हैं।

शयन मुद्रा में गये भगवान श्रीविष्णु

देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान श्रीविष्णु क्षीरसागर में शयन मुद्रा में चले गये हैं। संसार की सत्ता अब भगवान भोलेनाथ के हाथ में है। इस दौरान विवाह, मुंडन जैसे शुभ कार्य वर्जित बताए गए हैं। चातुर्मास के दौरान सभी तरह के धार्मिक अनुष्ठान किये जाते हैं। चातुर्मास की समाप्ति के बाद अब सीधे 23 नवंबर को विवाह की लग्न मिल रही है। नवंबर में 23, 24, 27, 28 और 29 तारीख को शादी के शुभ दिन हैं। दिसंबर की बात करें तो इस महीने में 03, 04, 05, 06, 09, 10, 11, 13, 14, 15, 16 तारीखें विवाह के लिए शुभ हैं। इसके बाद एक माह का अंतराल रहेगा।

ये भी पढ़ें..Sawan Month 2023: कालिंजर किले के नीलकंठ महादेव मंदिर का अद्भुत रहस्य, आज भी शिवलिंग से निकलता है विष

साल 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त

खरमास के बाद 16 जनवरी से विवाह और मुंडन जैसे मांगलिक कार्य आयोजित किए जा सकेंगे। जनवरी में 16, 17, 18, 20, 21, 22, 27, 29, 30 और 31 जनवरी को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं। फरवरी माह में 01, 02, 03, 04, 05, 06, ,07, 08, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26 और 27 तारीख को विवाह के लिए शुभ लग्न है। मार्च माह में 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 11 एवं 12 तारीख को शुभ लग्न उपलब्ध हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)