VHP meeting in CG: रायपुर में विहिप की बड़ी बैठक, 400 पदाधिकारी होंगे शामिल

18

VHP meeting in CG: रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जून से विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की चार दिवसीय बैठक (VHP meeting in CG) शुरू होगी। राजधानी के माहेश्वरी भवन में होने वाली इस बैठक में विहिप के 400 पदाधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान देश भर में हो रहे धर्मांतरण की घटनाओं, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, उद्घाटन की तैयारियों और हिंदुत्व के मुद्दों पर चर्चा होगी।

इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह व विहिप के संरक्षक पदाधिकारी भैयाजी जोशी, विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रविंद्र नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, महासचिव मिलिंद परांडे, संगठन महामंत्री विनायक देशपांडे, राम मंदिर निर्माण समिति के महासचिव शामिल हैं। सचिव चंपत राय व राष्ट्रीय पदाधिकारी। तथा 44 संगठन राज्यों के अध्यक्ष, संगठन महासचिव एवं महासचिव शामिल होंगे। बताया गया है कि 21 जून की शाम को प्रदेश व अंचल के पदाधिकारी पहुंचेंगे। 22 जून को क्षेत्रीय एवं प्रांत पदाधिकारियों की बैठक (VHP meeting in CG) होगी।

ये भी पढ़ें..बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर भी अपनी पीठ थपथपाना आश्चर्यजनक : भाजपा

साधु-संतों के साथ भाग लेंगे 14 विदेशी पदाधिकारी –

इस बैठक (VHP meeting in CG) में 14 विदेशी पदाधिकारी भी शामिल होंगे। मार्गदर्शक मंडल के रूप में साधु-संत भी शामिल होंगे। सहायक संस्थाएं बैठक की व्यवस्था और तैयारी देख रही हैं। यह बैठक कमल विहार स्थित माहेश्वरी भवन में होगी। बैठक में आगामी कार्ययोजना और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा की जाएगी। विहिप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष संतोष गोलचा, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा और प्रदेश मंत्री विभूति भूषण के अलावा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश मोदी के निर्देशन में बैठक की तैयारी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में यह बैठक 2003 के बाद हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)