Vishnu Vinod: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस का बुरा हाल रहा। बार की चैंपियन टीम पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करती नजर आई। आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी अपनी मुंबई इंडियंस टीम (mumbai indians) में कई बड़े बदलाव कर सकती है। इस बीच मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी है। इस बल्लेबाज ने मात्र 32 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़ सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अब क्रिकेट के गलियारों में यह खिलाड़ी चर्चा का विषय बन चुके हैं।
विष्णु विनोद ने खेली तूफानी पारी
दरअसल हम बात कर रहे है केरल के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज विष्णु विनोद की। कई सालों से घरेलू क्रिकेट खेल रहे विष्णु विनोद ने केरल क्रिकेट लीग टी20 में तूफानी शतक जड़ा। 30 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज विष्णु विनोद ने 32 गेंदों में शतक जड़कर बता दिया कि भले ही उनकी उम्र 30 साल हो गई हो, लेकिन उनमें अभी भी जान बाकी है। केरल क्रिकेट लीग टी20 के एक मैच में विष्णु विनोद ने 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 45 गेंदों में 139 रनों की तूफानी पारी खेली।
Vishnu Vinod ने 32 गेंदों में जड़ा शतक
बता दें कि त्रिशूर टाइटन्स और एलेप्पी रिपल के बीच खेले गए मैच में विष्णु विनोद का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने अपनी तूफानी पारी से महज 32 गेंदों पर शतक जड़ दिया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 से ज्यादा का था। विष्णु विनोद ने लगभग सभी विरोधी गेंदबाजों की धुनाई की। अपनी पारी में उन्होंने 45 गेंदों सामना करते हुए 139 रन बनाए। इस दौरान विष्णु ने 17 छक्कों और 5 चौके लगाए। उनकी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत त्रिशूर टाइटन्स ने 8 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया।
इस मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए एलेप्पी रिपल ने 20 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिशूर टाइटन्स ने महज 12.4 ओवर में 145 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। बता दें कि टी20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है। इस साल उन्होंने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक लगाकर पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी।
ये भी पढ़ेंः- Asian Champions Trophy 2024 : पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए तैयार भारत
विष्णु विनोद का घरेलू करियर
विष्णु विनोद केरल के लिए घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं। अब तक उन्होंने 28 प्रथम श्रेणी मैचों में 1040 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी के नाम 53 लिस्ट ए मैचों में 1773 रन दर्ज हैं। जबकि 61 टी20 मैचों में 1591 रन बनाए हैं।
𝐄𝐓𝐂𝐇𝐄𝐃 𝐈𝐍 𝐇𝐈𝐒𝐓𝐎𝐑𝐘!📖
He is the 𝖒𝖆𝖓 𝖔𝖋 𝖙𝖍𝖊 𝖓𝖎𝖌𝖍𝖙. It's the 𝕆ℕ𝔼 & 𝕆ℕ𝕃𝕐 – Vishnu Vinod, hitting the dream innings of 139 runs off just 45 balls, with a strike rate of a whopping 308.9!🏏💥 #KeralaCricketLeague #KCL2024 #കേരളംകളിതുടങ്ങി pic.twitter.com/IfSGKaWZUP
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) September 13, 2024
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन पर हो सकती है पैसों की बारिश
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की नीलामी में विष्णु को 20 लाख खर्च कर टीम का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। अगर विष्णु आईपीएल 2025 (IPL 2025) नीलामी में आते हैं तो इस बार उन पर पैसों की बारिश हो सकती है।
विष्णु ने अपनी इस पारी से दुनिया को बता दिया है कि वह किस शैली के बल्लेबाज हैं। इस पारी के बाद आईपीएल टीमें विष्णु पर नजर रख सकती हैं और उन्हें खरीदने के लिए नीलामी में जा सकती हैं। हालांकि इस 30 वर्षीय खिलाड़ी का प्रदर्शन आईपीएल में अब तक इतना खास नहीं रहा है। विष्णु ने आईपीएल में खेले गए 6 मैचों में सिर्फ 30 रन बनाए हैं।