Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसोमवार से इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी वर्चुअल सुनवाई, फिजीकल सुनवाई पर लगी...

सोमवार से इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी वर्चुअल सुनवाई, फिजीकल सुनवाई पर लगी रोक

प्रयागराजः इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 10 जनवरी से केवल वर्चुअल सुनवाई होगी। हाईकोर्ट प्रशासनिक कमेटी की रविवार को हुई मीटिंग के बाद फिजीकल सुनवाई दो सप्ताह के लिए बंद कर दी गई है। यह निर्णय हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सहमति से लिया गया है। निर्णय लिया गया है कि केस की सुनवाई के दौरान लिंक न मिल पाने या किसी वजह से केस की सुनवाई न हो सकने पर उस केस को एक दिन बाद फिर सुनवाई के लिए रखा जाएगा।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासनिक कमेटी ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर यह निर्णय लिया है। इससे पहले भी 3 जनवरी से वर्चुअल सुनवाई का फैसला लिया गया था, किन्तु लिंक न मिलने पर वकीलों के विरोध के कारण फैसला वापस ले लिया गया था। अब कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फिर से वर्चुअल सुनवाई का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें-रोहन बोपन्ना और रामकुमार की जोड़ी ने जीता एएडिलेड इंटरनेशनल का खिताब

मुकदमों का दाखिला ऑनलाइन व शारीरिक दोनों मोड में किया जायेगा। महासचिव एसडी सिंह जादौन ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने बार एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि लिंक न मिलने की दशा में प्रतिकूल आदेश नहीं होगा। जमानत अर्जी की सुनवाई न हो पाने पर एक दिन बाद दोबारा केस सूचीबद्ध होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें