वर्चुअल पिच ने बढ़ाया विश्व कप का रोमांच, स्टेडियम में आप भी खेल सकेंगे क्रिकेट

0
13

virtual-cricket-pitch-dharmshala

धर्मशाला: भारत में पहली बार वर्चुअल क्रिकेट पिच (virtual cricket pitch) ने आईसीसी वनडे विश्व कप मैचों का रोमांच बढ़ा दिया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने धर्मशाला में इस सबसे अत्याधुनिक सुविधा का उद्घाटन किया। इस क्रिकेट पिच पर आप डिजिटल रूप से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के साथ क्रिकेट खेलने का आनंद भी ले सकते हैं।

अल्टियस स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग कंपनी ने एचपीसीए और इंग्लैंड की बैटफास्ट कंपनी के साथ साझेदारी में एचपीसीए स्टेडियम में एक अत्याधुनिक क्रिकेट सिम्युलेटर सिस्टम (virtual cricket pitch) स्थापित किया है। इसका उद्देश्य किसी भी उम्र के क्रिकेट प्रेमी को क्रिकेट खेल की बारीकियां सीखने और मैचों के दौरान प्रशंसकों का मनोरंजन करना है। क्रिकेट सिम्युलेटर एक वन-मैन गेम है, जिसे कंप्यूटिंग साइंस ए लेवल के छात्र सैयदुर रहमान द्वारा डिजाइन और प्रोग्राम किया गया है।

ये भी पढ़ें..Himachal: हिमाचल में बदलेगा मौसम, बारिश व बर्फबारी के साथ लौटेगी ठंड

इंग्लैंड की बैटफास्ट कंपनी की मैनेजर मिहिका बरुआ ने बताया कि अब तक की सबसे छोटी सात साल की बच्ची यहां क्रिकेट खेलती थी। बच्चे इस डिजिटल क्रिकेट गेम को लेकर काफी उत्साहित हैं। स्टेडियम में मैच देखने आने वाले दर्शक इस सिम्युलेटर का भी आनंद ले रहे हैं और वर्चुअल पिच पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की गेंदों पर चौके-छक्के लगा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)