spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलसहवाग ने की इस पाकिस्‍तानी खिलाड़ी की जमकर तारीफ, कहा- उनसे बेहतर...

सहवाग ने की इस पाकिस्‍तानी खिलाड़ी की जमकर तारीफ, कहा- उनसे बेहतर मध्य क्रम बल्लेबाज नहीं

virendra-sahwag

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक पाकिस्तानी बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज को एशिया का सबसे महान मध्यक्रम बल्लेबाज बताया है। सहवाग ने एक शो के दौरान बताया कि कैसे 2000 के दशक की शुरुआत में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज निडर होकर खेलते थे। सहवाग ने इस दिग्गज को बाकियों में सर्वश्रेष्ठ बताया है।

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में कहा कि इंजमाम भाई बहुत प्यारे हैं। हर कोई सचिन तेंदुलकर के बारे में बात करता है लेकिन वह इंजमाम-उल-हक को एशिया का सबसे महान मध्य क्रम बल्लेबाज मानते हैं। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजों की लीग से काफी आगे निकल चुके हैं। इसलिए उनकी गिनती नहीं की जा सकती।

ये भी पढ़ें…WTC Final: महामुकाबले से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

इंजमाम मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज

सहवाग ने कहा कि सभी देशों में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज आते हैं, उन्होंने इंजमाम से बेहतर कोई नहीं देखा। 2003-04 के दौर में इंजमाम 8 रन प्रति ओवर की बात करते थे और कहते थे कि चिंता मत करो, मैं आसानी से बना लूंगा। 10 ओवर में 80 रन देखकर कोई भी टीम दबाव में बिखर जाएगी, लेकिन वह कह उठेंगे, चिंता मत करो। पाकिस्तान ने 1992 में जब पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था तो इंजमाम उल हक ने बल्ले से कमाल कर दिया था। इंजमाम-उल-हक ने अपने करियर में कुल 120 टेस्ट मैच खेले और 8830 रन बनाए। वहां उन्होंने 378 वनडे में 11,739 रन बनाए। इंजमाम ने टेस्ट में 25 और वनडे में 10 शतक लगाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें