फैंस के लिए बुरी खबर, ‘Virat Kohli’ के डुप्लीकेट ने क्रिकेट से लिया संन्यास

0
5

नई दिल्लीः वैसे तो पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन नए-नए विवाद सामने आते रहते है। यहां खिलाड़ी किसी न किसी बात को लेकर नाराज रहते हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला फैसला एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया है। ये वो क्रिकेटर हैं जिनकी तुलना कभी भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से की जाती थी।

दरअसल हम बात कर रहें है पाकिस्तान के सबसे होनहार बल्लेबाजों में से एक अहमद शहजाद की। जिनकी दमदार बल्लेबाजी के कारण उन्हें पाकिस्तान का विराट कोहली कहा जाता है। पाकिस्तान के सबसे होनहार बल्लेबाजों में से एक अहमद शहजाद को उनकी दमदार बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान का विराट कोहली कहा जाता है।

सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट

हालांकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से नहीं बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से संन्यास लिया है। शहजाद ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी। वहीं पाकिस्तान के विराट कोहली कहे जाने वाले शहजाद के अचानक क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। उनके इस फैसले से पाकिस्तानी फैंस काफी दुखी हैं।

ये भी पढ़ें..IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने Rohit Sharma कप्तानी से हटाया, हार्दिक को सौंपी कमान

बता दें कि अहमद शहजाद को पाकिस्तान में होने जा रही पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में किसी भी टीम ने नहीं चुना है। जिसके चलते उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग से संन्यास लेने का फैसला किया है और कहा है कि वह भविष्य में कभी भी पाकिस्तान सुपर लीग की किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेलेंगे।

अहमद शहजाद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार पीएसएल में कोई न कोई टीम उन्हें अपनी टीम का हिस्सा जरूर बनाएगी. लेकिन एक बार फिर उन्हें किसी टीम ने नहीं लिया, जिसके चलते उन्हें ऐसा फैसला लेना पड़ा है।

अहमद शहजात का करियर

32 साल के अहमद शहजाद ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच करीब चार साल पहले 2019 में खेला था, जिसके बाद से वह टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। अहमद ने पाकिस्तान टीम के लिए कुल 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से टेस्ट में 982 रन, वनडे में 2605 रन और टी20 में 1471 रन निकले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम कुल 10 शतक और 25 अर्धशतक हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)