Japan में ऐसे तैयार की जाती है Snake Whiskey, Video देख चकरा जाएगा दिमाग

0
63

viral-video-japan-snake-whiskey-leaves-internet-intrigued

Snake Whiskey, जापान: सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहा है। अब इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप खुद भी हैरान हो जाएंगे। इस वीडियो में आपको एक बोतल में सांप नजर आ रहा है, जिसे देखकर ऐसा लगेगा कि ये एक सजावटी वस्तु है, हालांकि ऐसा नहीं है। दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां पर जानवरों को खाया जाता है। इंसान खतरनाक जानवरों को भी आसानी से खाते हैं जिसमे- केचुए से लेकर सांप तक शामिल है। बता दें कि, जपान (Japan) में सांप को ड्रिंक में डुबो कर उसकी व्हिस्की तैयार किया जाता है। ये बात आपको झूठ लग सकती है लेकिन ये सच है।

Japan Thappad Restaurant: सुर्खियों में छाया जापान का ये रेस्टोरेंट, पैसे देकर थप्पड़ खाने आते हैं लोग, Watch वीडियो

जापान (Japan) में बनने वाली ये ड्रिंक काफी ज्यादा मशहूर है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टा पर एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स व्हिस्की की बोतल दिखाता है, जिसके अंदर आपको एक जहरीला सांप दिखाई देता है। इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

नीता अंबानी रोज पीती हैं जापान की चाय

इंस्टाग्राम पर travel नाम के अकाउंट वीडियो शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘क्या आप इस जापानी स्नेक व्हिस्की को आज़माएंगे?’ वीडियो में शख्स व्हिस्की की बोतल को दिखाता है और जानकारी देता दिखाई दे रहा है। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे अब तक ढेर सारे कमेंट्स और लाइक्स मिल चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Travel by Travly ™ (@travel)

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, कम से कम एक बार सब कुछ आज़माना होगा। वहीं अगले ने लिखा कि, इसे आज़माया और पुष्टि कर सकता हूं कि यह एक विचित्र थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)