प्रदेश बिहार क्राइम

मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प और फायरिंग, एक की मौत, कई घायल

Devotees immerse the idol of Goddess Durga

मुंगेरः मुंगेर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर सोमवार को पुलिस और लोगों के बीच हंगामा हो गया। हंगामे के दौरान चली गोली में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी भी हुई है। हंगामा के बाद वहां चौक पर ही कई मूर्तियां खड़ी हैं। एक व्यक्ति की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव है।

बता दें कि बिहार में कल पहले चरण का मतदान होना है। मुंगेर में भी कल ही वोट डाले जाएंगे। ऐसे में पुलिस प्रशासन जल्दी जल्दी प्रतिमा का विसर्जन करवा लेने का प्रयास कर रही थी। दीनदयाल चौक के समीप प्रतिमा को तेजी से आगे बढ़ाने के सवाल पर पुलिस कर्मी और विसर्जन में शामिल लोगों के बीच कहासूनी होने लगी। देखते ही देखते तनाव बढ़ गया। इसके बाद लाठीचार्ज, पथराव और गोलीबारी शुरू हो गई। गोलीबारी में कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहापट्टी निवासी 22 वर्षीय अनुराग कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने कहा कि दीनदयाल चौक के समीप विसर्जन के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया। वहीं, पुलिस पर फायरिंग भी की गई। पथराव की घटना में कोतवाली, मुफस्सिल, संग्रामपुर, कासिमबाजार थानाध्यक्ष के साथ 17 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने तीन हथियार और गोली भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ेंः-अर्जुन कपूर को लेकर शाहरुख खान बनाएंगे फिल्म, ऐसी होगी स्टोरी

वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने पुलिस पर प्रतिमा विसर्जन में अनावश्यक जल्दीबाजी करने, विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों पर लाठीचार्ज करने और गोलीबारी करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।