विवादित पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा, एक की मौत, धारा-144 लागू

0
16

मुंबईः एक विवादित पोस्ट को लेकर शनिवार देर रात महाराष्ट्र के अकोला के पुराने शहर क्षेत्र में हिंसा भड़क गई। विवादित पोस्ट को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मारपीट आगजन व पथराव में बदल गई। हिंसा की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में 2 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

जानकारी पाकर रामदास पेठ पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और उपद्रव शांत कराने की कोशिश की। अब तक मामले में 26 लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

वहीं, अकोला के पुलिस अधीक्षक एसपी संदीप घुगे ने जानकारी दी कि शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। हालत अब नियंत्रण में है। हिंसा व उपद्रव के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए स्टेट रिजर्व फोर्स की दो यूनिट को तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..कर्नाटक चुनाव पर बोले एकनाथ शिंद, किसी का घर जलता देख खुश होना राक्षसी…

बता दें कि शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे दो गुट आमने-सामने आ गए। हरिहरपेठ के राजराजेश्वर सेतु क्षेत्र में विवादास्पद पोस्ट के कारण दोनों गुटों के बीच पहले बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसा व उपद्रव में बदल गई। पुलिस इस पर रिपोर्ट दर्ज कर ही रही थी कि उपद्रवी सड़कों पर पथराव करने लगे और कारें फूंक दी गईं। दोनों समूहों के बीच हिंसा इतनी बढ़ गई कि भीड़ ने घर को भी जलाने की कोशिश की। वहीं, एसपी ने शहर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)