बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा के बादल, मुर्शिदाबाद में TMC की हत्या, कांग्रेस नेता को भी लगी गोली

0
12

bengal panchayat election

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव पर हिंसा के बादल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चुनाव की घोषणा के बाद से एक और नेता की हत्या कर दी गई है। हत्या की यह चौथी घटना है। ताजा हिंसा में मुर्शिदाबाद जिले में सर्किल अध्यक्ष मुज्जमल हक (42) की गुरुवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना नवग्राम थाना क्षेत्र के पंचग्राम इलाके में हुई.

अज्ञात हमलावरों ने उन्हें करीब से दो बार गोली मारी। खून से लथपथ हक को नवाग्राम अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी इलाके में कांग्रेस प्रत्याशी रमजान शेख के पिता महरूल्ला शेख की उसी रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तृणमूल नेता की हत्या का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस ने फायरिंग के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। इलाके में शुक्रवार सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-HP: सरकारी कामकाज में AI का होगा इस्तेमाल, सीएम ने IIT से मांगा सहयोग

बताया गया है कि गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के बाद रात में तृणमूल के अंचल अध्यक्ष मुजम्मल प्रचार करने चले गए थे. इसी बीच कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। विरोध करने पर गोली मार दी। स्थानीय तृणमूल विधायक कन्हैचंद्र मंडल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोगों ने पार्टी नेता की हत्या की है। उन्होंने घटना के विरोध में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस प्रवक्ता जयंत दास ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस डर का माहौल बनाकर जीत दर्ज करना चाहती है. कांग्रेस के कार्यकर्ता जान देकर भी लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी मौके पर पहुंचेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)