विनेश फोगाट ने अपने अवॉर्ड वापस करने का किया ऐलान, PM MODI को लिखा पत्र, कहा- क्या हम देशद्रोही हैं ?

9

Vinesh Phogat Major Dhyan Chand Award: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिग्गज पहलवानों का विरोध अब भी जारी है। इस बीच विनेश फोगाट ने अपना अवॉर्ड लौटाने का बड़ा ऐलान किया है। फोगाट ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटा रही हूं। मुझे इस स्थिति में डालने के लिए ईश्वर को बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने ये लेटर सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है।

वहीं विनेश फोगाट के फैसलों पर साथी पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि वह निःशब्द हैं। किसी भी खिलाड़ी को ये दिन नहीं देखना पड़े।  बता दें कि बजरंग पुनिया ने भी पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है। इससे पहले साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया था।

विनेश फोगाट ने पीएम को क्या लिखा पत्र?

विनेश फोगाट ने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री जी, साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी है और बजरंग पुनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया है। आप देश के मुखिया हैं तो ये बात आप तक भी पहुंची होगी। मैं विनेश फोगाट, आपके घर की बेटी हूं और पिछले एक साल से मैं जिस स्थिति में हूं, उसके बारे में बताने के लिए आपको यह पत्र लिख रही हूं।

फोगाट ने आगे लिखा कि मुझे याद है कि 2016 में जब साक्षी मलिक ने ओलंपिक में पदक जीता था तो आपकी सरकार ने उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। जब इसकी घोषणा की गई तो देश की सभी महिला खिलाड़ी खुश थीं और एक दूसरे को बधाई संदेश भेज रही थीं। आज जब साक्षी को कुश्ती छोड़नी पड़ी तो बार-बार 2016 याद आ रहा है।

ये भी पढ़ें..Sakshi Malik: रोते हुए साक्षी मलिक ने कुश्ती से लिया संन्यास, बोलीं- शोषण के लिए तैयार रहिए

विनेश फोगाट बोली-हमें देशद्रोही कहा जा रहा  

फोगाट ने कहा कि उन्होंने कई बार इस पूरी घटना को भूलने की कोशिश की, लेकिन यह इतना आसान नहीं है। सर, जब मैं आपसे मिला तो मैंने आपको ये सब बताया भी। हम पिछले एक साल से न्याय के लिए सड़कों पर हैं, लेकिन कोई हमारी सुध नहीं ले रहा है। सर, हमारे पदकों और पुरस्कारों की कीमत 15 रुपये बताई जा रही है, लेकिन ये पदक हमें अपनी जान से भी प्यारे हैं। जब हमने देश के लिए पदक जीते तो पूरे देश ने हमें गौरवान्वित माना। अब जब हमने अपने न्याय के लिए आवाज उठाई तो हमें देशद्रोही कहा जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)