Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeओलंपिक 2024Vinesh Phogat को मेडल मिलेगा या नहीं ? अभी करना होगा और...

Vinesh Phogat को मेडल मिलेगा या नहीं ? अभी करना होगा और इंतजार, अब 13 को आएगा CAS का फैसला

Vinesh Phogat: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं , फिलहाल अभी इसका और इंतजार करना होगा। खेल पंचाट न्यायालय (CAS) अब 13 अगस्त को विनेश फोगाट मामले पर अपना फैसला सुनाएगा। दरअसल, विनेश ने 50 किलोग्राम के स्वर्ण पदक मुकाबले से अयोग्य ठहराए जाने के फैसले को चुनौती दी है और पेरिस ओलंपिक में युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज के साथ साझा रजत पदक दिए जाने के लिए CAS का दरवाजा खटखटाया है।

हालांकि CAS में अपील करने के बाद Vinesh Phogat के लिए थोड़ी उम्मीद जगी है, लेकिन फैसले का इंतजार बढ़ गया है। IOA के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सीएएस के तदर्थ प्रभाग ने विनेश फोगट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग एंड इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के मामले में एकमात्र मध्यस्थ माननीय डॉ. एनाबेले बेनेट को फैसला सुनाने के लिए 13 अगस्त 2024 को शाम 6:00 बजे तक का समय बढ़ा दिया है।

शनिवार को होनी थी सुनवाई

IOA के अधिकारी ने बताया कि तर्कसंगत आदेश बाद में जारी किया जाएगा। IOA प्रभावित पक्ष के रूप में मामले का हिस्सा बन चुका है। मामले में लड़ने वाले पक्षों को 11 अगस्त तक का समय दिया गया है ताकि वे चाहें तो कोई भी अतिरिक्त दलीलें दे सकें। इससे पहले शनिवार सुबह सीएएस के तदर्थ प्रभाग ने कहा था कि वह पहलवान फोगट के मामले में शनिवार को शाम 6:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे) अपना फैसला सुनाएगा।

ये भी पढ़ेंः- Aman Sehrawat : रेसलर अमन सहरावत ने रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक में जीता कांस्य पदक

विनेश ने अयोग्य ठहराए जाने वाले फैसले को दी चुनौती

गौरतलब है कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने 50 किलोग्राम स्वर्ण पदक मुकाबले से उन्हें अयोग्य ठहराए जाने के फैसले को चुनौती दी है और पेरिस ओलंपिक में युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज के साथ साझा रजत पदक प्राप्त करने के लिए सीएएस से संपर्क किया है। एकमात्र मध्यस्थ डॉ. एनाबेले बेनेट एसी एससी (ऑस्ट्रेलिया) ने सभी पक्षों – आवेदक विनेश फोगट, प्रतिवादी यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ-साथ भारतीय ओलंपिक संघ को एक इच्छुक पक्ष के रूप में तीन घंटे तक सुना।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें