Home आस्था फोरलेन के निर्माण से अब विंध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी जाम...

फोरलेन के निर्माण से अब विंध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी जाम से मुक्ति

मीरजापुर: अब विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी और राह आसान होगी। चौड़ी व खाली सड़कें तो होंगी ही, साथ ही श्रद्धालु सड़क से ही विंध्यवासिनी मंदिर (Vindhyavasini Temple) के शिखर पर लगे पताका का दर्शन भी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कारिडोर मकानों से घिरे विंध्यवासिनी मंदिर (Vindhyavasini Temple) को मुक्त कराया गया तो दर्शनार्थियों को काफी सुविधा होने लगी।

ये भी पढ़ें..हिमाचल: विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बना रही कांग्रेस

अब एक और समस्या से दर्शनार्थियों को निजात मिलेगी। दूर-दराज से विंध्यधाम आने वाले छोटे-बड़े वाहन घंटों में जाम में फंसे रहते थे। इससे दर्शनार्थियों को काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब विंध्यवासिनी मंदिर (Vindhyavasini Temple) आने वाले दर्शनार्थियों को संकरी व उबड़-खाबड़ सड़क से मुक्ति मिलेगी। रेहड़ा पुलिया से अटक चौक तक 70 फीट चौड़ा फोरलेन सड़क बनकर तैयार है। वहीं बंगाली तिराहा से रेहड़ा पुलिया तक 70 फीट चौड़ा फोरलेन सड़क निर्माण होना था। सड़क निर्माण में कई मकान बांधा बने थे। रविवार को एसडीएम सदर चंद्रभान सिंह, पीडब्ल्यूडी, राजस्वकर्मियों की टीम पीएसी व पुलिस बल के साथ बंगाली तिराहा पहुंची और दो जेसीबी लगाकर आठ मकान ध्वस्त कराया। बाधक बने मकान ध्वस्त होने से सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया। अब जल्द ही बंगाली तिराहा से रेहड़ा पुलिया तक फोरलेन सड़क बनकर तैयार होगा। हालांकि अभी सड़क निर्माण के लिए गिट्टी बिछाने का कार्य चल रहा है।

एसडीएम सदर चंद्रभान सिंह ने बताया कि विंध्य कारिडोर के अंतर्गत सड़क निर्माण होना है। पार्किंग की भी बड़ी समस्या है। इन सभी समस्या से निजात पाने के लिए पीडब्ल्यूडी की भूमि खाली कराई जा रही है। इसमें लगभग 50 मकान शामिल हैं। पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अनाधिकृत रूप से मकान बनाए गए हैं। एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण खाली कराकर उन्हें रहने के लिए कांशीराम आवास में व्यवस्था दी जा रही है।

मकान ध्वस्त होने से छलका दर्द

सड़क चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लोगों ने जबरन तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया। कहा कि तोड़फोड़ से पहले न नोटिस मिली न कोई सूचना। मकान ध्वस्त कर परिवार को बेघर कर दिया गया। अब जाएं तो जाएं कहां। वहीं सरिता देवी ने बताया कि हम सभी सात पीढ़ी से निवास कर रहे हैं। ऐसे में मकान ध्वस्त होने से हम सभी परिवार समेत सड़क पर आ गए हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version