प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Mirzapur: नवरात्र पर श्रद्धालुओं की राह होगी सुगम, कमिश्नर ने परखी व्यवस्था

Vindhyachal dham

मीरजापुर: शारदीय नवरात्र मेला तैयारी को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने बुधवार दोपहर मां विंध्यवासिनी मंदिर, परिक्रमा पथ, पक्का घाट, सदर बाजार, न्यू वीआइपी व पुरानी वीआइपी समेत मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्था परखी और अधिकारियों की नकेल कसी। साथ ही नवरात्र मेला के दौरान विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं की राह सुगम हो, इसके लिए 20 सितंबर तक तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विंध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग, गंगा प्रदूषण व नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। बैठक के उपरांत डीएम ने विंध्याचल के संपर्क मार्गों का निरीक्षण किया।

विंध्य कारिडोर के निर्माणाधीन क्षेत्र को करें बैरिकेडिंग -

विंध्य कारिडोर निर्माण के लिए नामित राजकीय निर्माण निगम को पुरानी वीआइपी मार्ग पर इधर-उधर पड़े पत्थरों को व्यवस्थित करने व विंध्य कारिडोर के परिक्रमा पथ पर निर्माणाधीन क्षेत्र को टीन लगा बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए बनाने का निर्देश दिया। साथ ही मंदिर तक पहुंचने वाले मार्गों एवं गलियों को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें..अखिलेश की चिट्ठी पर शिवपाल बोले- विधानसभा में पहले से एलाट...

150 अस्थायी शौचालय निर्माण व सफाई कार्य प्रगति पर -

नगर पालिक परिषद के ईओ अंगद गुप्ता ने बताया कि नवरात्र मेला क्षेत्र में सफाई कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। घाटों पर सफाई के साथ 150 अस्थायी शौचालय, तीन छोटी नाली, आवागमन के लिए घाटों पर 800 मीटर के कच्चे रास्ते पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, जो 23 सितंबर 2022 तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। दर्शनार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत घाट समेत 35 स्थानों पर बैरिकेडिंग भी करा लिया जाएगा। डीएम ने घाटों व मंदिर के आस-पास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। कहा कि शिफ्टवार सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगा उनकी सूची संबंधित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराएं।

सड़क पर अतिक्रमण कर नहीं लगेगी दुकान -

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट से कहा कि सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान नहीं लगाया जाएगा। वन विभाग व थानाध्यक्ष विंध्याचल से समन्वय स्थापित कर कालीखोह मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाएं।

ये हैं विंध्याचल के संपर्क मार्ग, होंगे दुरुस्त -

- शुक्लहा हनुमान मंदिर से पटेल चौराहा।

- इमामबाड़ा से जान्हवी होटल।

- जान्हवी होटल से लोहिया तालाब।

- लोहिया तालाब से ओझला पुल।

- ओझला पुल से लाल भैरव मंदिर।

- लाल भैरव मंदिर से बरतर तिराहा।

- बरतर तिराहा से दूधनाथ तिराहा।

- बरतर तिराहा से पटेंगरा नाला।

- पटेंगरा नाला से शिवपुर रेलवे ओवरब्रिज।

- शिवपुर रेलवे ओवरब्रिज से एनएच-35।

- शिवपुर से रामगया घाट।

- रामगया घाट मार्ग से बिड़ला गेस्ट हाउस।

- कालीखोह मंदिर मार्ग से एनएच-35।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)