Dumka: शिकारीपाड़ा में कोल कंपनी की सर्वे टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

20

दुमका (dumka): जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गंधर्वपुर और पंचवाहिनी में सोमवार को ग्रामीणों ने कोल कंपनी की सर्वे टीम को पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा। हालाँकि, सर्वेक्षण टीम से लिखित दस्तावेज़ लेने के बाद कि वे ग्राम सभा की अनुमति के बिना गाँव में दोबारा प्रवेश नहीं करेंगे, ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित छोड़ दिया।

खुद सर्वे करने गये फ्लॉवर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सदस्य उज्जवल कुमार सिंह के लिखित दस्तावेज के अनुसार इन लोगों ने सड़क, घर, मंदिर का सर्वे करने के लिए कोल कंपनी के निर्देशानुसार सोमवार को काम शुरू किया था। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और जब इन लोगों से ग्राम सभा से अनुमति लिए बिना काम करने के बारे में पूछा गया तो वे कुछ भी बताने में असमर्थ रहे क्योंकि उन्हें इसके लिए ग्राम सभा से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली थी। इसलिए ग्रामीण आक्रोशित हो गये और इन लोगों को बंधक बना लिया।

ये भी पढ़ें..CG: महतारी वंदन शिविर में उमड़ रहीं महिलाएं, अब तक मिले 69 लाख आवेदन

इस संबंध में जोनल अधिकारी कपिलदेव ठाकुर से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और न ही कंपनी की ओर से उन्हें इसकी जानकारी दी गयी है। इस संबंध में थाना प्रभारी गणेश पासवान से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मुझे इसकी जानकारी अंचलाधिकारी से मिली है और मैं इसकी जांच करने के लिए क्षेत्र में गया हूं। कंपनी की ओर से किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)