रायपुर : नारायणपुर जिले के ग्राम छोटेडोंगर में 07 पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह छोटेडोंगर हाईस्कूल के पास बदहाल नारायणपुर-ओरछा मार्ग को लेकर मुख्य सड़क पर चक्काजाम (strike) कर दिया, जिससें पूरा आवागमन अवरुद्ध हो गया। छोटेडोंगर में ग्रामीणों द्वारा मुख्य मार्ग में चक्काजाम (strike) करने से ओरछा से मुख्यालय के लिए यात्री बस भी घंटों छोटेडोंगर में ही फंसी रही। नायब तहसीलदार मुकेश ठाकुर एसडीओपी अभिषेक पैकरा व टीआई अजय सोनकर ग्रामीणों से मिलने धरना स्थल पर पहुंचने पर नाराज ग्रामीणों ने निको कंपनी व शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क का निर्माण जल्द करने की मांग की गई। आमदई खदान में कार्यरत स्थानिय मजदूरों ने भी आमदई खदान में कार्य बंद कर ग्रामीणों के आंदोलन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया।
ये भी पढ़ें..LAC पर भारतीय चौकियों के करीब आया चीनी एयरक्राफ्ट, भारतीय सेना…
ग्रामीणों ने अपनी मांगों का पोस्टर हाथ में लेकर शासन-प्रशासन से नाराजगी जाहिर करते हुए निको जायसवाल की भारी वाहनों के कारण सड़क में चलना दूभर होने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार सड़क हमारी सुविधा के लिए बनाई है, लेकिन सड़क की क्षमता से कई गुना ज्यादा लौह अयस्क लादकर आमदई खदान में रोजाना 50-60 वाहन से परिवहन किया जा रहा है, इससे नारायणपुर ओरछा मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं। ग्रामीणों का इस मार्ग में पैदल चलना तक दुभर हो गया है, जर्जर सडक़ की वजह से आये दिन दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है।
प्रशानिक अधिकारियों द्वारा काफी देर तक ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गई। इस बीच नायब तहसीलदार मुकेश ठाकुर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा नारायणपुर ओरछा मार्ग का नये सिरे से निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी मंजूरी मिलते ही सीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं जायसवाल निको प्रबधंक एचएन झा द्वारा ग्रामीणों की तीनों मांग को जल्द पूरा करने के आश्वासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के घंटों समझाने के बाद ग्रामीणों ने अपने तीन मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार मुकेश ठाकुर को सौंपते हुए कहा कि यदि मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो ग्रामीणों द्वारा पुन: सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)