Sunday, October 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow News : गोवंश काटने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, सख्त कार्रवाई...

Lucknow News : गोवंश काटने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग

Lucknow News update : लखनऊ में बक्शी का तालाब इलाके के बेहड़ करौदीं गांव में गोवंश काटने पर ग्रामीण क्षेत्र में माहौल गरम है। वहीं बक्शी का तालाब थाना पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा लिखकर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

घर के बाहर से गोवंश लेकर आरोपी फरार   

बता दें, बेहद करौदीं गांव निवासी राम विलास ने बताया कि, उनके घर के बाहर गोवंश बंधी हुई थी। जब गोवंश को उन्होंने नहीं देखा तो उसे ढूंढ़ने की कोशिश की। तभी गांव के लोगों ने गोवंश के सिर, पैर मिलने की जानकारी दी। मौके पर जाकर पाया कि, वह उसकी ही गाय है। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, गोवंश की दर्दनाक मौत देखते ही आनन-फानन में बक्शी का तालाब थाना में तहरीर दी, और इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की।

वहीं बक्शी का तालाब थाना के निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र में हुई गोवंश की हत्या मामले में मुकदमा लिखकर अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है। पुलिस की एक टीम तत्काल प्रभाव से सक्रिय कर दी गयी है।

ये भी पढ़ें: Haryana Elections: बीजेपी उम्मीदवार को किसानों ने बनाया बंधक, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Lucknow News : आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग    

गौरतलब है कि, बक्शी का तालाब क्षेत्र में बीते एक माह में यह तीसरी घटना है, जिसमें गोवंश को काटा गया है। ​बेहद करौदीं गांव के अलावा पहले हुई घटनाओं में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी। ग्रामीणों का कहना है कि, पुलिसकमियों के लाख प्रयास के बावजूद भी अभी तक गोवंश काटने वाले गिरफ्त में नहीं आ सके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें