खेल Featured

विजय हजारे ट्रॉफी: लगातार तीन शतक जड़ ऋतुराज गायकवाड़ ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ठोकी दावेदारी

नई दिल्लीः भारत के उभरते बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर प्रभावित किया है। दाएं हाथ के 24 वर्षीय इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीन शतक जड़कर साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन की संभावना प्रबल कर दी है। दरअसल महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए शनिवार को चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक जमाया, जिससे दक्षिण अफ्रीका में वनडे श्रृंखला के तीन मैचों के लिए उनके भारतीय टीम में चयन की प्रबल संभावना है।

ये भी पढ़ें..उत्तराखंडः शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, आखिरी सत्र में सत्ता पक्ष ने भुनाया मौका, 10 विधेयक पारित

तीन मैचों में तीन शतक

This image has an empty alt attribute; its file name is syed-mushtaq-ali-trophy-1024x691.jpeg

महाराष्ट्र का नेतृत्व कर रहे हैं ऋतुराज (Rituraj Gaikwad) ने शनिवार को राजकोट के माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड में केरल के खिलाफ 129 रनों में नौ चौकों और तीन छक्कों के साथ 124 रनों की पारी खेली। इससे पहले टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाफ क्रमश: 112 गेंदों में 136 और 143 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली थी।

24 वर्षीय इस बल्लेबाज के नाम अब तक तीन पारियों में 414 रन हैं और हर गुजरते खेल के साथ वह आगामी दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर ली है। बता दें कि भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है जहां उसे तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। जिसके लिए भारतीय टीम का अभी एलान होना बाकी है ऐसे में ऋतुराज ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं समेत सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और अपनी दावेदारी भी मजबूत कर ली है।

आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन

This image has an empty alt attribute; its file name is 26be5b16aa762531dc6763758cd48787-1024x776.jpg

आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करने वाले गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने 16 पारियों में 635 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े। जिसमे 64 चौके और 23 छक्के शामिल है। चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना स्थान बना चुके ऋतुराज टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे और ऑरेंज कैप हासिल किया। वह टूर्नामेंट के अब तक के सबसे युवा ऑरेंज कैप विनर बने। इसके अलावा वह आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा और मोइन अली के साथ सीएसके द्वारा रिटेन किए जाने वाले चार खिलाड़ियों में शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)