spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरVijay Diwas 2021: उधमपुर के 21 वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Vijay Diwas 2021: उधमपुर के 21 वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

उधमपुरः पूर्व सैनिक सेवा परिषद व एक्स सर्विसमैन कल्याणकारी संगठन उधमपुर द्वारा 50वें विजय दिवस के उपलक्ष्य पर श्रद्धांजलि स्थल, मेजर नारायण सिंह चैक उधमपुर में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1971 के भारत-पाक युद्ध में जिला उधमपुर के 21 वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह दिन उधमपुर स्थित पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा हमारे उधमपुर जिले के 21 शहीद हुए सैनिकों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देश की खातिर दे दिया था, उनमें प्रमुख थे मेजर नारायण सिंह वीर चक्र सम्मानित सैनिक, जिन्हें ‘सेवियर आॅफ फजलिका‘ के नाम से भी जाना जाता है।

ये भी पढ़ें..रिश्तों का कत्लः पैसों के लिए मां-बेटी ने अपने 2 रिश्तेदारों को जिंदा जलाया

इससे पहले श्रद्धांजलि समारोह की शुरूआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद प्रधान डाॅ.जोगेश्वर गुप्ता ने पुष्पचक्र शहीद मेजर नारायण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़कार की। इसके तत्पपश्चात अलग-अलग संस्थानों के सदस्यों जिनमें प्रमुख रूप सीनियर सीटीजन क्लब उधमपुर, नगर परिषद के पार्षद, एसपीसीए के सदस्य, पूर्व सैनिक परिवार , वीर नारियां जिनमें मेजर नारायण सिंह की धर्मपत्नी उर्मिला भुत्याल व 1971 युद्ध की अन्य वीर नारियां भी उपस्थित थीं।

इसी कार्यक्रम में विभिन्न स्थानीय स्कूल व काॅलेज के बच्चों ने मोमवत्तियां जलाकर श्रद्धाजंलि दी व देश प्रेम से ओत-प्रोत सांस्कृतिक गान गाये व भारत माता की जय व वीर सैनिक अमर रहे के नारे लगाये। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में हैप्पी माडल हायर सेकेंडरी स्कूल, भारतीय विद्या मंदिर स्कूल व शहीद इंस्पैक्टर कमल सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल व एनसीसी के कैडेडों के अलावा मेजर नारायण सिंह की पलटन के सेवानिवृत कर्नल अरूण कुमार, कर्नल बलवंत सिंह, सेवानिवृत एसएसपी महादीप सिंह जंवाल, पार्षद विक्रम सिंह सलाथिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, विजय खजूरिया, प्रीति खजूरिया व अन्य मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें