Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBalia : कार्तिक पूर्णिमा मेला की जोरदार तैयारियां, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े...

Balia : कार्तिक पूर्णिमा मेला की जोरदार तैयारियां, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

Kartik Purnima Mela : बलिया में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व व ददरी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है, साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। वहीं पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। मेला में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न खड़ी हो, इसके लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने गुरुवार को मातहतों को कड़े निर्देश दिए।

मेला क्षेत्र में 1000 से ज्यादा पुलिस फोर्स की तैनाती  

कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले महास्नान पर जिले के अलावा पूर्वांचल के अन्य जिलों व बिहार से भी लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। भारी भीड़ प्रशासन के लिए चुनौती होती है। एएसपी कृपाशंकर ने बताया कि, पुलिस द्वारा कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व व ददरी मेला को सकुशल सम्पन्न की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्तिक पूर्णिमा स्नान घाटों का निरीक्षण किया जा चुका है। स्नान में घाटों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसडीआरएफ टीम, स्थानीय नाविकों व गोताखोरों की तैनाती की गयी है। यातायात व्यवस्था हेतु रूट डायवर्जन किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगभग एक हजार से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: कुएं से अचानक निकलने लगा पेट्रोल, लोगों में मची लूट, प्रशसान पूरा इलाका किया सील

Kartik Purnima Mela : छह जोन में बांटा गया मेला क्षेत्र  

पूरे मेला क्षेत्र को छह जोन व 19 सेक्टर में बांटा गया है। मेला में छह सीओ, 30 इंस्पेक्टर, 145 सब इंस्पेक्टर व एक हजार कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्पेशल सेल बनाया गया है। जिसकी जिम्मेदारी महिला एसओ को दी गई है। मेले में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। यही नहीं ,दो वाच टॉवर भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, छोटी गाड़ियों के लिए शहर में छह पार्किंग स्थल बनाये गए हैं। जबकि बड़ी गाड़ियों के लिए सात पार्किंग स्थल हैं। इसके अलावा स्नान घाट की साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग और अन्य सुविधाओं के दृष्टिगत सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें