Tuesday, March 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डवन मंथ एनिवर्सरी पर विग्नेश-नयनतारा को याद आए हसीन पल, शेयर की...

वन मंथ एनिवर्सरी पर विग्नेश-नयनतारा को याद आए हसीन पल, शेयर की अनदेखी तस्वीरें

मुंबईः साउथ सुपरस्टार विग्नेश शिवन और नयनतारा की शादी को आज एक महीने पूरा हो गया है। दोनों ने इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए और अपनी शादी की यादों को ताजा करने के लिए अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है। इन तस्वीरों में शादी के जोड़े में विग्नेश और नयनतारा अभिनेता रजनीकांत और शाहरुख खान नजर आ रहे हैं। शादी की इन तस्वीरों को विग्नेश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है। विग्नेश शिवन ने दिग्गज अभिनेता रजनीकांत के साथ कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा-’प्यारे’ रजनीकांत सर हमारी शादी में शामिल हुए और हमें आशीर्वाद दिया। हमारे एक महीने की सालगिरह पर कुछ लम्हें। इसी के साथ लिखा खुशी का दिन।’

वहीं उन्होंने शाहरुख को टैग करते हुए उनके संग भी तस्वीर साझा की है और इसके साथ ही उन्होंने लिखा – ‘कोई और क्या मांग सकता है! किंगखान ! हमारी शादी के दौरान इस विनम्र, दयालु इंसान को पाकर धन्य हो गया। आगे लिखा कि- जब मैं बादशाह से मिला। एक महीने की सालगिरह।’ इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में शाहरुख खान अभिनेत्री नयनतारा को गले लगाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह विग्नेश को शादी की बधाई दे रहे हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में शाहरख खान के साथ साउथ फिल्मकार एटली भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़ें..CSK और रविंद्र जडेजा के रिश्ते में पड़ी दरार! जड्डू ने…

उल्लेखनीय है कि साउथ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन एक -दूसरे को छह साल तक डेट करने के बाद पिछले महीने नौ जून को तमिलनाडु के खूबसूरत शहर महाबलीपुरम में शादी रचाई। शादी में दोनों के परिवार और रिश्तेदारों के अलावा फिल्म जगत के कई सितारे भी मौजूद रहें। सोशल मीडिया पर दोनों शादी काफी चर्चा में रहीं। वहीं शादी के लगभग एक हफ्ते बाद दोनों हनीमून के लिए थाईलैंड गए थे। दोनों की शादी को आज एक महीना पूरा हो गया। विग्नेश और नयनतारा एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और अपनी मैरेड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें