मुंबईः साउथ सुपरस्टार विग्नेश शिवन और नयनतारा की शादी को दो महीने पूरे हो चुके हैं। ऐसे में विग्नेश और नयनतारा अब काम से थोड़ा समय निकाल कर साथ में क्वालिटी टाइम बिताने के लिए स्पेन के बार्सिलोना शहर जा रहे हैं। इसकी जानकारी खुद विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया के जरिये दी है।
इसके साथ ही विग्नेश ने अपनी अभिनेत्री पत्नी नयनतारा के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें दोनों प्लेन में बैठ हुए रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर विग्नेश और नयनतारा की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़ें..कियारा के लेटेस्ट पोस्ट से फैंस हुए एक्साइटेड, सिद्धार्थ मल्होत्रा के…
उल्लेखनीय है कि साउथ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन ने छह साल तक डेट करने के बाद नौ जून को तमिलनाडु के खूबसूरत शहर महाबलीपुरम में शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर दोनों शादी काफी चर्चा में रहीं। वहीं शादी के लगभग एक हफ्ते बाद दोनों हनीमून के लिए थाईलैंड गए थे। विग्नेश और नयनतारा एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…