लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों के विरूद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सतर्कता के फलस्वरूप 438 से अधिक अपराधिक घटनाओं को घटित होने से पूर्व रोकते हुये आपराधियों की योजनाओं को विफल किया गया है। यह उपलब्धि यूपी एसटीएफ को मार्च 2017 से लगभग छह वर्षों की अवधि में मिली है। इसके फलस्वरूप जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठित व्यक्ति, आम नागरिक आदि के अपहरण, लूट, हत्या जैसे संगीन अपराधों को रोकने और उनके जान-माल को सुरक्षित करने में कामयाबी मिली है। यह जानकारी प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि इस अवधि में एसटीएफ ने कुल 2084 विशेष सराहनीय कार्य किए हैं। इसके अलावा 3197 संगठित अपराधकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त अवधि में कुल 700 कुख्यात व इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान हुई मुठभेड़ में 38 इनामी अपराधी भी मारे गए हैं। पकड़े व मारे गये इन अपराधियों पर 10 हजार से पांच लाख रुपये तक की धनराशि का इनाम घोषित था।
अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि इस अवधि में परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी धांधली को रोकने एवं जड़ से समाप्त करने के लिये सफलतापूर्वक कार्य करते हुए कुल 149 गिरोहों के 726 सरगना-साल्वरों एवं छात्रों को गिरफ्तार किए गए हैं। यह कार्य प्रत्यक्ष रूप से युवाओं के भविष्य सृजन से सम्बंधित है और इससे युवा वर्ग में सरकार की साख बहुत बढ़ी है। साइबर अपराधों में लिप्त 319 साइबर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर 167 अपराधियों की गिरफ्तारी की है। उनके कब्जे से 1785 अवैध शस्त्र व 7716 अवैध कारतूस बरामद हुआ है। अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये विभिन्न प्रदेशों (पंजाब, हरियाणा आदि से) शराब की तस्करी करने वाले 455 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 7,2,320 पेटी शराब, 33,0,416 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट एवं 7,560 लीटर तैयार देशी शराब बरामद की गयी है।
ये भी पढ़ें..‘गंदी बात 2’ एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी का छलका दर्द, बोलीं-घर में…
एसटीएफ ने मादक पदार्थों के अवैध व्यवसाय में लिप्त कुल 790 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 82064.69 किलोग्राम गांजा, 1855.132 किलोग्राम चरस, 16880.1 किलोग्राम डोडा,पोस्ता, 7.06 किलोग्राम मारफीन, 719.238 किलोग्राम स्मैक, 20.531 किलोग्राम हेरोइन, 116.014 किलोग्राम अफीम बरामद हुआ है। इसके अलावा प्रतिबन्धित वन्य जीवों का शिकार कर उनकी तस्करी करने वाले विभिन्न गिरोह के 128 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कैलीपी, दो पैगोलिन, एक पेंगोलिन स्कलप, एक बाघ की व एक तेंदुआ की खाल, 18 किलोग्राम बाध की हड्डी, एक हाथी का दांत, 6772 कछुएं, 2943 प्रतिबन्धित पक्षी, एक लकड़बग्धे का कंकाल, 20 लंगूर, 4.12 किलोग्राम अम्बरगेरिस, चार जंगली शुअर के दांत, 563.1 किलोग्राम लाल चन्दन की लकड़ी तथा इनके लिए प्रयुक्त किये जाने वाले वाहन, नगद धनराशि आदि की बरामदगी की गयी।
(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)