Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबविजिलेंस ब्यूरो ने एक साल में दिए सवा करोड़ की रिकवरी के...

विजिलेंस ब्यूरो ने एक साल में दिए सवा करोड़ की रिकवरी के आदेश

चंडीगढ़ः राज्य चौकसी ब्यूरो ने वर्ष 2020 में कई महत्वपूर्ण जांचों व अभियोगों का निपटारा किया। इस दौरान ब्यूरो ने कुल 101 जांचों व 40 अभियोगों का निष्पादन किया है। इन जांचों में 10 राजपत्रित अधिकारियों, 14 अराजपत्रित अधिकारियों व सात अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करने के साथ-साथ 51 राजपत्रित अधिकारियों व 97 अराजपत्रित अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है।

इसके अतिरिक्त एक करोड़ 27 लाख 92 हजार 739 रुपये की रिकवरी की सिफारिश भी की गई है। राज्य चौकसी ब्यूरो के प्रवक्ता ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में ब्यूरो ने 4 राजपत्रित अधिकारियों व 29 अराजपत्रित अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करके उनसे 14,61,800 रुपये बरामद किए। इस सम्बंध में राज्य चौकसी ब्यूरो के विभिन्न थानों में भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत 29 अभियोग दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-प्रतापगढ़: छापेमारी के दौरान वृद्ध की हुई मौत, आठ पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

प्रवक्ता ने बताया कि गत वर्ष ब्यूरो की तकनीकी ईकाई द्वारा 39 निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं और गबन के आधार पर 5 राजपत्रित अधिकारियों व पांच अराजपत्रित अधिकारियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करने तथा 52 राजपत्रित अधिकारियों व 33 अराजपत्रित अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ 1,86,44,494 रुपये की रिकवरी की सिफारिश भी की गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें