Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMoradabad News: विद्या भारती की 36 वीं क्षेत्रीय खेलकूद एथलीट प्रतियोगिता का...

Moradabad News: विद्या भारती की 36 वीं क्षेत्रीय खेलकूद एथलीट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Moradabad News : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा 36 वां क्षेत्रीय खेलकूद एथलीट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह रविवार को कांठ रोड स्थित नौवीं बटालियन PAC का मैदान में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन मेरठ प्रांत, उत्तरांचल प्रांत, ब्रज प्रांत द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में तीनों प्रांतों के लगभग 400 छात्र-छात्रा प्रतिभाग कर रहे हैं।

मशाल जलाकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ 

जिसमें मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अजय अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष महापौर विनोद अग्रवाल ने गुब्बारे छोड़कर क्षेत्रीय खेलकूद एथलीट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कृष्ण बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंगूपुरा मुरादाबाद के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के शुभारंभ होने पर विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के खिलाड़ियों द्वारा मशाल जलाकर किया गया।

प्रांत संगठन मंत्री ने कही ये बात  

इस मौके पर विद्या भारती मेरठ प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप कुमार ने विद्या भारती का इतिहास संक्षिप्त रूप रूप से सभी के सम्मुख रखा तथा उन्होंने बताया कि, विद्या भारती के छात्र-छात्राएं भी अनेक अच्छे पदों पर आसीन हैं। कोई अच्छा वैज्ञानिक हैं, तो कोई राजनीतिज्ञ हैं तो कोई अच्छा अधिकारी हैं। इसके अलावा विद्या भारती के विद्यालयों से अच्छे खिलाड़ी भी निकल रहे हैं, जो देश दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh को नशा मुक्त बनाएगी सुक्खू सरकार, बनाई ये रणनीति

वरिष्ठ डॉ तरुण अग्रवाल ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता  

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, कृष्ण बाल विद्या मंदिर के निदेशक ओमप्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य कपिल देव चौहान, प्रधानाचार्य शीतल प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य राजीव, प्रधानाचार्य अशोक, प्रधानाचार्य सुनील कुमार, सतीश अरोड़ा, डीके जोहरी, गजेंद्र चौधरी, सचिन चौधरी, अमन शर्मा, विद्यालय के व्यवस्थापक विनोद बाबू सक्सेना, गोविंद राम गुप्ता, रजनीकांत शुक्ला, सतपाल सिंह, रविंद्र मोहन, रविंद्र रावत, पंकज गुप्ता, कमल आदि सदस्य मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें