Tuesday, January 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डविद्या बालन, एकता, शोभा कपूर को मिला ऑस्कर की तरफ से न्योता

विद्या बालन, एकता, शोभा कपूर को मिला ऑस्कर की तरफ से न्योता

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन, प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को ऑस्कर की तरफ से न्योता मिला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये तीनों अकादमी अवॉर्ड की क्लास 2021 का हिस्सा बनने जा रही हैं। उन्हें ऑस्कर की गवर्निंग बॉडी मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने दुनिया भर से चुने गए उन 395 लोगों में शामिल किया है, जो ऑस्कर में वोटिंग कर सकेंगी। इन तीनों के अलावा इस अकादमी अवार्ड में हॉलीवुड स्टार आंद्रा डे, मारिया बाकलोवा, ईजा गोंजालेज, हेनरी गोल्डिंग, वैनेसा किर्बी, रॉबर्ट पैटिनसन शामिल हैं।

ऑस्कर के लिए फिल्मों की वोटिंग करने के लिए तैयार की गई 2021 की इस क्लास में 46 पर्सेंट महिलाएं, 39 पर्सेंट अंडर रिप्रेजेंटेड समूहों और 53 पर्सेंट दुनियाभर के 50 देशों से शामिल किए गए। विद्या, एकता और शोभा से पहले बॉलिवुड से प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, इरफान खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, ऐश्वर्या राय, सलमान खान, गौतम घोष और बुद्धदेब दासगुप्ता जैसे लोग ऑस्कर की वोटिंग में शामिल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः अश्विन बोले- कोहली ने डब्ल्यूटीए फाइनल दी थी, उनकी मांग नहीं की

विद्या बालन ने परिणीता, भूल भुलैया, इश्किया, द डर्टी पिक्चर, कहानी, बेगम जान, तुम्हारी सुलु और शकुंतला देवी जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के जरिये दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। वहीं एकता कपूर और शोभा कपूर दोनों ही बॉलीवुड और टीवी जगत की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर्स में एक हैं और उन्होंने द डर्टी पिक्चर, ड्रीम गर्ल, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, उड़ता पंजाब जैसी कई सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूज की हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें