विदिशा स्टेशन का होगा आधुनिकीकरण, PM ने वर्चुअली किया भूमिपूजन

10

pm-narendra-modi

विदिशा: अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना को लेकर रविवार को विदिशा में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना का भूमि पूजन किया। देश के 508 रेलवे स्टेशनों पर होने वाले विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया गया।

PM ने कहा- विपक्ष हर अच्छे काम का करता है विरोध

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने हमेशा अच्छे कामों का विरोध किया है, न कुछ करेंगे, न कुछ करने देंगे। संसद भवन की नई इमारत का विरोध किया। कर्तव्य पथ, युद्ध मेरियल का विरोध। सरदार वल्लभ भाई की प्रतिमा का विरोध किया। उनका (विपक्ष का) एक भी नेता स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर नहीं गया. हमने सकारात्मक राजनीति के साथ देश को आगे ले जाने का निर्णय लिया। नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठकर काम किया. किस राज्य में किसकी सरकार, किसका वोट बैंक इससे ऊपर काम किया. देश में विकास के दो कारण हैं, एक तो जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है और दूसरा, पूर्ण बहुमत की सरकार ने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए देश के विकास के लिए फैसले लिए हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले 9 साल में कुछ देशों में रेल नेटवर्क इतना बढ़ गया है.

मुख्यमंत्री बोल, सशक्त भारत का हो रहा निर्माण

इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सशक्त भारत का निर्माण हो रहा है. 2014 से पहले दुनिया भारत की न तो कद्र करती थी और न ही गिनती करती थी। मध्य प्रदेश को 2009 से 2014 तक 5 वर्षों में 632 करोड़ रुपये का रेल बजट दिया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य को 2023-24 में 13 हजार 607 करोड़ रुपये का रेल बजट मिला है। रेलवे स्टेशन भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। इस योजना में जिले के दो रेलवे स्टेशन विदिशा और बासौदा को शामिल किया गया था। विदिशा में 18 करोड़ और बासौदा में 21 करोड़ रुपये के विकास कार्य होंगे।

इस योजना के तहत विदिशा रेलवे स्टेशन भवन का डिजाइन स्थानीय सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित होगा। सर्कुलेटिंग एरिया, द्वितीय प्रवेश द्वार और आगमन/प्रस्थान भवन का भी पुनर्विकास किया जाएगा। जिसमें स्टेशन पहुंच मार्ग के लिए नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग और सुगम यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्टेशन को दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा। जिसके तहत स्टेशन पर दिव्यांग शौचालय एवं रैम्प सुविधा, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, उच्च स्तरीय प्लेटफार्म, कवर शेड, उन्नत प्रतीक्षालय एवं शौचालय की भी समुचित व्यवस्था की जानी है। यात्रियों की सुविधा के लिए उन्नत फर्नीचर, मानक साइन बोर्ड, पर्यटक सुविधा काउंटर, चिकित्सा सुविधाएं, पेयजल व्यवस्था, टिकट प्रणाली, फूड स्टॉल, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, चार्जिंग पॉइंट और सहायता बूथ की सुविधा भी यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)