सचिवालय में महिला कर्मी से छेड़छाड़ करता दिखा अफसर, कैमरे में कैद हुई घिनौनी करतूत

76

लखनऊः सचिवालय में एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बुधवार की देर शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अफसर महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। जिसकी करतूत कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि सरकारी कार्यालय ही सबसे ज्यादा नारी सशक्तिकरण के नाम पर महिला कर्मियों के शोषण के प्रमुख केंद्र हैं।

ये भी पढ़ें..यूपी में पहली खुराक के टीकाकरण का आंकड़ा 10 करोड़ के पार

12 दिन बाद हुई गिरफ्तारी

इस वायरल वीडियो की जब पड़ताल की गई तो पता लगा कि यह वीडियो गत 29 अक्तूबर के पहले का है। साथ यह भी जानकारी मिली है कि ये वीडियो सचिवालय के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का है। इस वायरल वीडियो में जो अफसर महिला के साथ अश्लीलता कर रहा है। उसका नाम इच्छाराम यादव है और वह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अनुसचिव के पद पर तैनात है। हालांकि पीडिता जो विभाग की महिला कर्मी है, उसने गत 29 अक्तूबर को राजधानी के हुसैनगंज थाने में अनुसचिव इच्छाराम यादव के खिलाफ यौन शोषण का मुकद्दमा (Sexual Abuse Case) दर्ज कराया है।  लेकिन अब 12 दिन बाद पुलिस ने आरोपी  को गिरफ्तार किया है।

2018 से छेड़छाड़ कर रहा था अफसर

इस मामले में पीडिता का कहना है कि इच्छाराम 2018 से लगातार छेड़छाड़ करता था। छेड़छाड़ की हद पार होने पर पीड़िता ने आरोपी अनुसचिव का वीडियो बना लिया, जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि आरोपी अनुसचिव युवती के साथ घिनौनी करतूत करता नजर आ रहा है और महिला बचने का प्रयास कर रही है, लेकिन आरोपी जबरदस्ती करता है। इस मामले में पीड़िता का कहना है कि विरोध पर आरोपी लगातार नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहा था।

वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

उधर थाना हुसैनगंज पुलिस ने गिरफ्तारी में देरी की वजह बताते हुए कहा था कि इस वीडियो के आधार पर ही महिला की शिकायत पर यह मुकद्दमा दर्ज किया गया है। लेकिन जांच चलने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई। फिलहाल पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी अनुसचिव इच्छाराम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एफआईआर दर्ज कराने के 12 दिन बाद हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)