लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने लूलू मॉल (Lulu Mall) के अंदर नमाज पढ़े जाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच इससे जुड़ा एक और वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ है, जिसमें दो और लोग मॉल में नमाज अदा कर रहे हैं। हालांकि ‘इंडिया पब्लिक खबर‘ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान भी नहीं आया है। उधर, मॉल में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होते ही अखिल भारत हिंदू महासभा ने आज शाम 6 बजे सुंदरकांड पाठ करने का ऐलान किया है। वहीं महासभा के अध्यक्ष शिशिर के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..बाहुबली MLA अनंत सिंह की विधायिकी का अंत, सजा मिलने के बाद छिन गई सदस्यता
बता दें कि शहीद पथ के पास बने लूलू मॉल (Lulu Mall) के शुरू हुए अभी कुछ दिन नहीं बीते कि वह विवादों में घिरने लगा। यह विवाद एक समुदायों द्वारा मॉल में नमाज पढ़ने का है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसको लेकर कई धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई है। स्वयं मुस्लिम धर्म के लोग भी इसे गलत ठहरा रहे हैं। हालांकि सार्वजनिक हुए इस वीडियो के संबंध में जब मॉल प्रबंधन ने जांच करायी तो उन्होंने यह दावा किया कि नमाज में उनका कोई कर्मचारी नहीं था। मॉल के महाप्रबंधक समीर वर्मा ने गुरुवार की बीतीरात को सुशांत गोल्फ सिटी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने मॉल की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि इस प्रकार का गतिविधियां न हो।
वहीं, इस मामले में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग भी आपत्ति जता रहे हैं। जबकि अखिल भारत हिंदू महासभा ने बयान जारी करके यह बताया कि शुक्रवार की शाम छह बजे के करीब जिस जगह नमाज पढ़ी गई थी वहां पर हनुमान चालिसा का पाठ करके इसका विरोध करेगी। हिंदू महासभा के अध्यक्ष शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हमने एक बार समझाया लेकिन मॉल प्रबंधन को समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि मॉल में नमाज पढ़ने का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद हम लोग सुंदरकांड करेंगे। वहीं हिन्दू महासभा के ऐलान के बाद महासभा के अध्यक्ष शिशिर के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सीएम योगी ने किया उद्घाटन
गौरतबल है कि राजधानी लखनऊ में दो हजार करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित लूलू मॉल सीएम योदी आदित्यनाथ ने 10 जुलाई यानि रविवार को प्रदेश के सबसे बड़े मॉल का शुभारंभ किया था, 3000 गाड़ियों की पार्किंग की क्षमता वाला प्रदेश का यह पहला मॉल है। बता दें कि इस मॉल में एक साथ 50000 लोग खरीदारी कर सकते हैं। 300 से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांडो का जखीरा इस शॉपिंग मॉल में खरीदारों को उपलब्ध कराया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)