
लखनऊः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक होटल में रोटी बनाते समय आटे में थूक रहा है। वीडियो को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई और इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर युवक को हिरासत में ले लिया है।
A video is going viral on social media in which a person is spitting on flour while making roti in a hotel.Taking cognizance of this, we found that video of a hotel located in Loni area of Ghaziabad. We've detained the accused person for questioning: Rajneesh Upadhiyai, CO,Loni pic.twitter.com/zmHZtStkDA
— ANI UP (@ANINewsUP) November 15, 2021
गाजियाबाद लोनी पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में वायरल हो रहे वीडियो को गंभीरता से लेकर हमने जांच तेज कर दी थी। यह वीडियो लोनी के एक होटल का है, जहां एक शख्स रोटी बनाते हुए आटे में थूक रहा है। युवक यह किस मकसद से कर रह है, इसका पता लगाने के लिए युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ की जा रही है और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो उसके युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-प्रेमी को घर बुलाकर परिजनों ने की निर्मम हत्या, दोनों के प्रेम-प्रसंग से थे नराज
मेरठ में भी आया था ऐसा ही मामला
गाजियाबाद में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मेरठ जनपद में भी देखने को मिला था। यहां पर शादी समारोह रोटी बनाते हुए आरोपी नौशाद को गिरफ्तार किया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)