Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमदुष्कर्म की शिकार नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, नवजात की मौत...

दुष्कर्म की शिकार नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, नवजात की मौत के बाद उठाया ये खौफनाक कदम

कोंडागांवः जिले के थाना फरसगांव अंतर्गत एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपित को फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर 6 दिसम्बर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। नाबालिग युवती ने 40 दिन पहले एक नवजात को जन्म दिया। उसके बाद 29 जनवरी को बच्चे की मौत हो गई। जिसे परिजनो ने पुलिस को बिना सूचना दिये ही घर में ही दफना दिया था। पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचकर तहसीलदार की उपस्थिति में शव को उत्खनन कर डॉक्टरों ने डीएनए टेस्ट करने मृत बच्चे का सैंपल निकालकर जगदलपुर भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार, 5 दिसम्बर को फरसगांव थाना अंतर्गत रहने वाली एक पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी की पास के ही ग्राम बहीगांव के पुष्कर नायक पिता कृष्ण कुमार नायक (33) जाति बंजारा द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और किसी को कुछ न बताने की धमकी दिया जिसके चलते 17 वर्षीय नाबालिग 8 माह की गर्भवती हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। दूसरी ओर नाबालिग ने 19 दिसम्बर को एक नवजात जो जन्म दिया था जिसकी 40 दिन बाद 29 जनवरी को मौत हो गई । बच्चे की मौत की जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दिया और घर के अंदर ही दफन कर दिया। किसी तरह 30 जनवरी को पुलिस को जानकारी मिला तो तत्काल घटनास्थल पहुंचे और तहसीलदार की उपस्थिति में शव का उत्खनन किया गया और डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम कर डीएनए के लिए सैंपल जगदलपुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ेंः-लोगों को मंजिल तक पहुंचाने वाली सड़क बनी बच्चों की स्लेट

फरसगांव थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि आरोपित पुष्कर नायक के द्वारा एक नाबालिग से अनाचार किया, जिसके कारण नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया। आरोपित का कहना है कि बच्चा उनका नहीं है इसलिए डीएनए टेस्ट कराना था, लेकिन जांच चल ही रही थी कि बच्चे की मौत हो गई । परिजनों ने मौत की जानकारी नहीं दिया जिसके कारण शनिवार को तहसीलदार की उपस्थिति में उत्खनन किया गया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें