spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसैम मानेकशॉ की बायोपिक पर बनने वाली फिल्म का टाइटल तय, विक्की...

सैम मानेकशॉ की बायोपिक पर बनने वाली फिल्म का टाइटल तय, विक्की ने शेयर किया टीजर

मुंबईः मेघना गुलजार की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में होंगे। मेकर्स ने इस फिल्म की घोषणा साल 2019 में की थी, लेकिन फिल्म का टायटल तय नहीं हुआ था। वहीं अब मेकर्स ने शनिवार को सैम मानेकशॉ की जयंती पर फिल्म का एक छोटा सा टीजर जारी करते हुए फिल्म के टायटल की घोषणा की है।

फिल्म का टायटल ‘सैम बहादुर’ रखा गया है। इसकी जानकारी अभिनेता विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए दी। विक्की कौशल ने लिखा-द मैन। द लेजेंड। द ब्रेव हार्ट। हमारा सैम बहादुर … फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जयंती पर, उनकी कहानी ने अपना नाम ढूंढ लिया है। सैमबहादुर! फिल्म के इस टीजर के बैकग्राउंड में मशहूर गीतकार, शानदार शायर, फिल्म निर्माता और निर्देशक गुलजार की आवाज सुनाई दे रही है। जिसमें वह कहते हैं-कई नामों न से पुकारे गए एक नाम से हमारे हुए।

यह भी पढ़ेंःअसम में पीएम का कांग्रेस पर जोरदार हमला, बोले- खुल गई…

फिल्म में विक्की कौशल टायटल रोल यानी सैम बहादुर का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म से विक्की का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका था। लेकिन पिछले साल देश में फैले कोरोना वायरस के कारण फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई थी। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस बायोपिक का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म के अलावा विक्की कौशल शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ में भी नजर आएंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें