Featured मनोरंजन

Sam Bahadur Trailer: सैम बहादुर का ट्रेलर रिलीज, छा गए विक्की कौशल

sam-manekshaw-trailer Sam Bahadur Trailer: भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित बायोपिक 'सैम बहादुर' के ट्रेलर में अभिनेता विक्की कौशल अपने एक्सप्रेशन से लेकर अपने डायलॉग्स और अपने लुक तक प्रभावशाली दिख रहे हैं। 2 मिनट 43 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत विक्की के किरदार सैम के रोंगटे खड़े कर देने वाले दोहे 'सूरा सो पहचानिये जो लरे दीन के हेत, पुरजा-पुरजा काट मारे कबहु ना छाड़े खेत' से होती है। ट्रेलर की शुरुआत में सैम के किरदार की मंत्रियों के साथ बैठक करते दिखाई जाती है। इस बैठक में फातिमा सना शेख भी नजर आती हैं। फिल्म में वे दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। यह भी पढ़ेंः-Don 3: डाॅन 3 में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री, रणवीर के... ट्रेलर में सैम मानेकशाॅ के निजी जीवन की भी झलकी देखने को मिलती है। फिल्म में उनकी पत्नी सिल्लू मानेकशॉ का किरदार निभा रहीं सान्या मल्होत्रा भी थोड़ी देर के लिए दिखती हैं। वीडियो एक प्रभावशाली नोट पर समाप्त होता है, जिसमें विक्की कहते हैं, "चाहे हम वहां हों या न हों, इस वर्दी का गौरव हमेशा रहेगा।" ट्रेलर देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि विक्की ने एक बार फिर बाजी मार ली है। मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और जीशान अय्यूब भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका निर्माण आरएसवीपी मूवीज के बैनर तले रोनी स्क्रूवाला ने किया है। ये फिल्म 1 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)