मुंबईः फिल्म अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंस में होगी। दोनों की शादी की रस्में 7 दिसंबर से शुरू हुई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 7 दिसंबर को दोनों की मेहंदी सेरेमनी और 8 दिसंबर को हल्दी एवं संगीत सेरेमनी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बुधवार को सुबह 11 बजे विक्की-कैटरिना की हल्दी सेरेमनी हुई। इसके बाद शाम 7 बजे होटल सिक्स सेंस में ही संगीत सेरेमनी की शुरुआत हुई। सेरेमनी में राजस्थानी और पंजाबी थीम का तड़का लगा।
सूत्रों के मुताबिक, विक्की और कैटरीना ने पंजाबी के साथ राजस्थानी गीतों पर भी परफॉर्म किया है। इस मौके पर पूरे फोर्ट को रोशनी से सजाया गया था। वहीं आज यानी गुरुवार को दिन में ही विक्की-कैट सात फेरे लेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार विंटेज कार में बैठकर विक्की फोर्ट के अंदर बारात लेकर कैटरीना के घर वालों के पास पहुंचेंगे। जहां बारात के स्वागत के लिए गुलाब के फूलों की वर्षा के साथ ही बारात का ग्रैंड वेलकम होगा। सिक्स सेंसेस फोर्ट के मर्दाना महल के सामने ओपन गार्डन में विक्की-कटरीना सात फेरे लेंगे। यहां पर उनके लिए मंडप सजाया गया है। रात को रिसेप्शन पूल साइड में होगा।
यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय स्वच्छता अभियानः यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने लगायी झाड़ू
विक्की और कैट की शादी में कुल 120 मेहमान ही शामिल होंगे। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगी होनी चाहिए और जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है, उन्हें 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखानी होगी। पूरे शादी समारोह के दौरान कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात रहेगी। दोनों की शादी का प्रोग्राम फोर्ट के भीतर का है। अंदर प्राइवेट सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)