फर्जी बैंक खाते खुलवा कर लोगों को लगाता था चूना, चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
5

Vicious crook arrested for cheating by opening fake bank accounts

चित्तौड़गढ़: जिले की अकोला पुलिस ने इलाके में फर्जी बैंक खाते खोलकर लोगों से चेकबुक, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग के आईडी पासवर्ड और अन्य जानकारी हासिल कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से स्कॉर्पियो समेत बैंक का चेकबुक, एटीएम, चार सिम व अन्य सामग्री बरामद की गयी है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अकोला में लोगों से धोखाधड़ी कर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी. ये गिरोह लोगों को चंद रुपयों का लालच देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाते हैं और उनके खाते और उनकी सारी जानकारी ले लेते हैं और उन खातों में दूसरे लोगों से धोखाधड़ी करते हैं। सूचना पर टीम ने मेन रोड आकोला बेड़च नदी पुलिया के पास छापा मारा। यहां स्कॉर्पियो में बैठे एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जो कुछ बैंक खातों की चेक बुक, एटीएम व अन्य दस्तावेज देने अकोला आया था. मौके से उदयपुर जिले के गायत्री नगर मावली निवासी राहुल पुत्र प्रदीप वैष्णव को हिरासत में लिया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से स्कॉर्पियो में कई बैंक खातों की डिटेल, एटीएम, उनके पासवर्ड, मोबाइल बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड, चेक बुक, मोबाइल, सिम और एक स्कॉर्पियो बरामद हुई।

यह भी पढ़ें-हिमाचल की स्थिति का जेपी नड्डा ने लिया जायजा, BJP ने जारी की हेल्पलाइन

आरोपी राहुल वैष्णव अपने अन्य साथी के साथ धोखाधड़ी के लिए उक्त हिसाब देने अकोला आया था. आरोपी राहुल वैष्णव ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ लोगों को लालच देकर खाता खुलवाता था. बाद में वे बैंक खाते के सभी दस्तावेज, एटीएम और उनके पासवर्ड, चेकबुक, मोबाइल बैंकिंग जानकारी, सिम आदि प्राप्त कर लेते हैं और आगे उन खातों को गिरोह के सक्रिय लोगों को दे देते हैं और लोगों के साथ धोखाधड़ी करके खातों में पैसे मंगवा लेते हैं। बाद में वे इन्हें निकालकर आपस में बांट लेते हैं। इस पर अकोला थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. मामले में दो अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है, जो वांछित हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)