वाहन चोरी की 11 वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा

0
27

नई दिल्लीः रोहिणी जिले के प्रेम नगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है,जो पहले इलाके में जाकर खड़े वाहनों की रेकी करता था और मौका देखकर वाहन का लॉक कुछ ही मिनट में तोड़कर वाहन समेत फरार हो जाया करता था। आरोपित कई बार जेल भी जा चुका है, लेकिन जेल से बाहर आते ही वह वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देता है। आरोपित की पहचान दुर्गा माता वाली गली, होलम्बी कलां निवासी लक्ष्य उर्फ कालू उर्फ सनी के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से तीन चोरी की बाइक जब्त की गई हैं। वह वाहनों को कहां और किसको बेचा करता है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें..प्री-वेडिंग सेरेमनी में विक्की-कैटरीना के राॅयल लुक पर आया फैंस का दिल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रेम नगर पुलिस इलाके में गश्त कर बदमाशों में पुलिस का डर और नागरिकों में सुरक्षा भावना पैदा करने की कोशिश कर रही है। जिसमें वह काफी हद तक सफल भी रही है। प्रेम नगर पुलिस जब 40 फुटा रोड रानी खेड़ा इलाके में गश्त पर थी। तभी उनको आरोपित लक्ष्य के इलाके में चोरी की बाइक के साथ आकर किसी वारदात को करने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने तुरंत इलाके में घेराबंदी कर आरोपित को दबोच लिया। आरोपित 11 वारदातों में शामिल रहा है। आरोपित के पकड़े जाने के बाद तीन वारदातों का खुलासा हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)