CG: छत्तीसगढ़ में छात्रों से मिले उपराष्ट्रपति, बोले- आदिवासी देश का गौरव

0
60

CG News: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि आदिवासी हमारे देश का गौरव हैं। उपराष्ट्रपति ने अपने आवास पर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के आदिवासी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपको बताऊंगा कि आप इस देश के मालिक हैं। आप किसी भी अन्य वर्ग की तुलना में जमीन से अधिक जुड़े हुए हैं।

‘आदिवासी युवा विनिमय कार्यक्रम’ के तहत गुरुवार को छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बीजापुर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर और राजनांदगांव जिलों के 140 आदिवासी छात्रों और मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के 60 छात्रों ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। उनसे मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। इस वर्ष देशभर के 25 प्रमुख शहरों में ‘ट्राइबल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। प्रत्येक कार्यक्रम में 200 प्रतिभागी हैं। 15 से 21 जनवरी, 2024 तक गुरुग्राम (हरियाणा) में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों ने आज उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। ‘ट्राइबल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ के तहत छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश के आदिवासी छात्रों ने संसद का दौरा किया।

ये भी पढ़ें: CG: पर्यटन के क्षेत्र में उभर रहा कोंडागांव, विदेशी पर्यटकों को लुभा रही प्राकृतिक खूबसूरती

छात्रों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि 2024 की शुरुआत मेरे लिए, राज्यसभा परिवार के लिए और उपराष्ट्रपति के परिवार के लिए बहुत भाग्यशाली होगी क्योंकि आपके चरण यहां पड़े हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि जनजाति की ताकत, उसके महत्व और प्रतिभा को समझना है तो राष्ट्रपति भवन जायें। आदिवासी समुदाय से आने वाली श्रीमती द्रौपदी मुर्मू भारत की राष्ट्रपति हैं। भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा और जीवंत लोकतंत्र है, जो प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)