देश Featured

Dhanbad: उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर कल शहर में बदला रहेगा यातायात, देखें रूट

vice-president-jagdeep-dhankhad धनबाद (Dhanbad): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को झारखंड आयेंगे। राज्य के दो जिलों, जमशेदपुर और धनबाद में उनके कार्यक्रम हैं। उपराष्ट्रपति सबसे पहले जमशेदपुर जिले की प्रबंधन संस्था एक्सएलआरआई की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर उसके प्लैटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है। बताया जाता है कि उपराष्ट्रपति रविवार को दोपहर 2 बजे एक्सएलआरआइ पहुंचेंगे। इससे पहले वह विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद जमशेदपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआई के निदेशक फादर एस जॉर्ज फर्नांडिस भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे सोनारी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वे अपराह्न 3.50 बजे धनबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। वह यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-भारतीय खान विद्यालय (आईआईटी-आईएसएम) धनबाद के 43वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। दौरे को लेकर सुरक्षा कारणों को देखते हुए शहर में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही शहर में वाहनों का आवागमन भी दो घंटे के लिए रोक दिया गया है। ये भी पढ़ें..Ranchi: उप राष्ट्रपति के दौरे पर कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, एसएसपी ने दिए जरूरी निर्देश

उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते रूट में बदलाव

- सिंदरी से गोविंदपुर की ओर धनबाद आने वाले वाहनों के लिए नो एंट्री प्वाइंट: बड़ा नावाटांड़ गोविंदपुर थाना और करमाटांड़ ढोकरा पलानी बलियापुर थाना क्षेत्र में शाम चार बजे तक नो एंट्री। -पश्चिम बंगाल से धनबाद की ओर आने वाले वाहनों के लिए नो इंट्री प्वाइंट: दुर्गा मंदिर पंचेत ओपी और बराबर ब्रिज मैथन ओपी, श्रम कल्याण केंद्र, चिरकुंडा थाना क्षेत्र में शाम छह बजे तक नो इंट्री। - गिरिडीह-जामताड़ा से धनबाद की ओर आने वाले वाहनों के लिए नो इंट्री प्वाइंट - डोमनपुर राजगंज थाना, लटानी पूर्वी टुंडी थाना, चलकरी तोपचांची थाना, तिलवानी मोड़ टुंडी थाना और विजय सिंह पेट्रोल पंप बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में शाम चार बजे तक नो इंट्री। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)