उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

उपराष्ट्रपति का तीन दिवसीय यूपी दौरा: आज रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे नायडू

लखनऊः देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तीन दिवसी यूपी दौरे पर है। 15 अप्रैल यानी अयोध्या जाएंगे। दिन में लगभग 11 बजे उपराष्ट्रपति लखनऊ से रेल मार्ग द्वारा अयोध्या पहुंचेंगे। वे लगभग 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे। सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे जहां दर्शन पूजन करेंगे, इसके बाद वे राम जन्मभूमि जाएंगे जहां विराजमान रामलला की आरती उतारेंगे और उनका दर्शन करेंगे। इसके अलावा वे निर्माणाधीन स्थल का जायजा भी लेंगे। पहली बार देश का कोई उपराष्ट्रपति अयोध्या पहुंच रहा है।

ये भी पढ़ें..हनुमान के उड़ने का विज्ञान

वहीं राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से शुक्रवार सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अयोध्या जाएंगे। उनकी सुरक्षा के लिए गुरुवार को चारबाग रेलवे स्टेशन की बैरिकेडिंग कर दी गई है। रेलवे प्रशासन शुक्रवार सुबह करीब डेढ़ घंटे तक चारबाग रेल आरक्षण केंद्र को बंद रखेगा। चारबाग स्टेशन आने वाली आठ ट्रेनों के प्लेटफार्म भी बदले जाएंगे। आनंद नगर की तरफ स्थित आरक्षण केंद्र पर सुबह आठ बजे से नियमित रूप से आरक्षण कार्य हो सकेगा।

इसके अलावा उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन की बैरिकेडिंग कर दी गई है। जिला पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ ने सभी प्रवेश मार्गों पर सतर्कता बढ़ा दी है। नई दिल्ली से आई उपराष्ट्रपति की ट्रेन के रैक की सफाई और धुलाई कड़ी सुरक्षा के बीच की गई। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को अनारक्षित टिकट काउंटर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। एसी एक्सप्रेस के नई दिल्ली से आने के बाद से शुक्रवार को यात्रियों को पार्सल घर होकर प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की जाएगी। रेलवे आठ ट्रेनों के प्लेटफार्म बदलेगा।

चंडीगढ़-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट प्लेटफार्म एक की जगह तीन नंबर पर आएगी। नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस प्लेटफार्म एक की जगह तीन पर आएगी। इसी तरह से प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली प्रयागराज संगम-लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस प्लेटफार्म आठ, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस प्लेटफार्म सात, कोटा-पटना एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर तीन, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर सात पर आएगी। चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन की जगह पांच नंबर पर आएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)