Featured दुनिया

नेपाल में कोरोना प्रोटोकाॅल के साथ ऑड-ईवन के आधार पर चलेंगे वाहन

काठमांडूः नेपाल में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बावजूद सार्वजनिक वाहनों पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है। काठमांडू, बख्तापुर और ललितपुर के जिला अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ऑड-ईवन (विषम-सम) आधार पर वाहनों का संचालन किया जाएगा।

काठमांडू जिले के संकट प्रबंधन केंद्र ने प्रतिबंध को हटाने की सिफारिश की थी। निर्णय के अनुसार वह सार्वजनिक बसें जिनमें 25 सीट हैं उन्हें सुबह 6 से शाम 7 बजे तक चलने की अनुमति दी गई है। बसों और अन्य वाहनों को सभी नियमों का पालन करना होगा। बस में सैनिटाइजर रखने होंगे और यात्रियों को दो गज की दूरी का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ेंःSC ने रामदेव से मांगा एलोपैथी के बयान पर उनका असली वीडियो

काठमांडू के यात्री अनीश थापा ने बताया कि सार्वजनिक वाहनों का संचालन फिर से शुरू होने के कारण वह खुश हैं। जिन लोगों को अस्पतालों तक जाने में मुश्किल होती थी वो अब नहीं होगी। इसके अलावा यह घोषणा भी की गई है कि काठमांडू में दुकानों को एक दिन छोड़कर खोलने की अनुमति होगी।