Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयमुना एक्सप्रेस वे पर कार का पंक्चर ठीक कर रहे युवकों को...

यमुना एक्सप्रेस वे पर कार का पंक्चर ठीक कर रहे युवकों को वाहन ने रौंदा, तीन की मौत

मथुरा: थाना नौहझील क्षेत्र अंतर्गत बीती रात पंक्चर कार का पहिया बदलते समय अज्ञात वाहन ने पांच लोगों को रौंद डाला जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि कार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सोमवार रात को ब्रज नगर, बाजना निवासी 20 वर्षीय गर्वित अपने दोस्त करन के साथ गांव रबुपुरा, जेवर के समीप से स्पोर्ट्स का सामान खरीदने गये थे। वहीं टोली मोहल्ला, नौहझील निवासी 36 वर्षीय शकील भी उनके साथ सोमवार देर शाम हो लिया।

ये भी पढ़ें..सीएम बोम्मई ने हिंदू शब्द वाले बयान पर राहुल गांधी के…

लिफ्ट लेकर गांव जा रहे थे तीनों –

तीनों सामान खरीदकर जेवर की ओर से अर्टिगा कार से लिफ्ट लेकर गांव आ रहे थे। कार में उन तीनों के अलावा ड्राइवर व उसका भाई भी मौजूद था। रास्ते में सिमरौली, जिकरपुर के समीप अचानक अर्टिगा कार का पहिया पंक्चर होने पर चालक ने कार को रोड किनारे रोक दिया और अपने भाई के साथ पहिया बदलने लग गया। इस दौरान युवक गर्वित, शकील और करन गाड़ी के पीछे खड़े होकर बातचीत करने लगे। तभी नोएडा की ओर से आये वाहन ने रोड किनारे खड़े युवकों को रौंद दिया। इस घटना में कार चालक समेत पांचों लोग घायल हो गये।

हादसे की सूचना मिलने ही जेवर टोल से आए राहत दल व पुलिस टीम ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए कैलाश हॉस्पिटल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने गर्वित और शकील को मृत घोषित कर दिया, वहीं करन समेत तीनों का उपचार चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें