Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशRanchi: सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, 40 रुपये आलू, तो टमाटर...

Ranchi: सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, 40 रुपये आलू, तो टमाटर 50 के पार

Vegetable

रांची: राजधानी रांची में फल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। फलों और सब्जियों की कीमतों में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गयी है। बाजार में नया आलू जहां 40 से 45 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है, वहीं टमाटर की कीमत 50 के पार पहुंच गयी है। सेब भी 120 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है।

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पूजा के समय से ही शहर में सब्जियां कम आ रही हैं। वहीं, खपत अधिक होने से सब्जियों के दाम में उछाल आया है। आलू, टमाटर के अलावा बीन, शिमला मिर्च, गाजर समेत अन्य सब्जियों के दामों में उछाल आया है। दाम ज्यादा होने के कारण सब्जियों की बिकी भी घटी है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से दिया…

वहीं, फल विक्रेताओं का कहना है कि शहर में अधिकतर सेब कश्मीर से आते हैं। कश्मीर में रामबंध एक जगह है, जहां पहाड़ टूटकर गिरने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध है। इससे फलों का ट्रक 12 से 15 दिन लेट से शहर पहुंच रहे हैं, जिसके कारण ट्रक में ही अधिकतर फल सड़ जा रहे हैं। वहीं, कश्मीर में भी फल खराब हो रहे हैं। पूजा के दौरान फल की मांग ज्यादा थी, लेकिन माल कम आ रहे हैं, जिसके कारण इसके दाम बढ़ गये हैं। वहीं, छोटे सेब हिमाचल से आते हैं। वहां से भी काफी कम फल आ रहे हैं। अनार महाराष्ट्र से आता है, वहां पिछले दिनों लगातार बरसात हो रही है, जिसके कारण अनार का फूल गिर गया। इसका अनार के उत्पादन पर असर पड़ा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें