Home फीचर्ड Jaipur Bomb Blast: पीड़ितों से मिली पूर्व CM वसुंधरा राजे, न्याय के...

Jaipur Bomb Blast: पीड़ितों से मिली पूर्व CM वसुंधरा राजे, न्याय के लिए हनुमान मंदिर में जलाए 80 दिये

vasundhara-raje-meets-serial-blast-victims

जयपुरः राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (vasundhara raje) ने यहां 2008 के सीरियल बम ब्लास्ट (Jaipur Bomb Blast) के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। रविवार को पीड़ितों के परिवारों से मिलने के बाद, वह चांदपोल हनुमान मंदिर गईं, जहां उन्होंने 13 मई, 2008 के सिलसिलेवार विस्फोटों के पीड़ितों की याद में 80 दीये जलाए। राजस्थान हाई कोर्ट ने सीरियल ब्लास्ट मामले में चारों आरोपियों को बरी कर दिया है। हालांकि राजे ने आरोपियों को सजा दिए जाने की प्रार्थना की।

ये भी पढ़ें..Corona update: कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 27 की मौत, 9 हजार से ज्यादा केस आए सामने

इस दौरान पूर्व सीएम राजे ने कहा, मैं हनुमान जी से प्रार्थना करती हूं कि 13 मई 2008 को जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 80 बेगुनाह लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाले आतंकवादियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। राजे ने विस्फोट पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। परिजनों ने कहा कि राजे (vasundhara raje) की तत्कालीन भाजपा सरकार ने जब उन आतंकवादियों को जेल में डाला था और निचली अदालत से मौत की सजा सुनाई थी, तब वे न्याय की उम्मीद कर रहे थे।

राज ने आगे कहा, लेकिन अशोक गहलोत की सरकार मामले को मजबूती से अदालत में पेश करने में विफल रही और न्याय नहीं दिला सकी। इसलिए आरोपियों को मामले से बरी कर दिया गया। आखिरकर सभी आतंकी बरी हो गए और कांग्रेस के शासन में न्याय की उम्मीद मरने लगी। राजे ने कहा, जयपुर धमाकों के आतंकवादियों के बरी होने से पीड़ितों के परिवारों की पीड़ा दोगुनी हो गई है। उनकी पीड़ा को समझते हुए मैंने आज हनुमान मंदिर में आस्था के 80 दीप जलाए हैं। हनुमान जी से प्रर्थाना करते हूं की आरोपियों को फांसी की सजा हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version