Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा में भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी देने के लिए सरकार ने दूरसंचार बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार की घोषणा की। दूरसंचार विभाग ने कहा कि, एयरटेल, बीएसएनएल और रिलायंस जियो सहित प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के सहयोग से यात्रा मार्गों पर निरंतर कवरेज प्रदान करने के लिए बुनियादी ढांचे पर काम किया गया है।
यात्रा मार्ग पर मिलेगी बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी
जानकारी देते हुए दूरसंचार विभाग ने बताया कि, ”कवरेज सुनिश्चित करने के लिए कुल 82 साइटें सक्रिय होंगी। यात्रा मार्गों पर कुल 31 नई साइटें स्थापित की गई हैं, जिससे 2023 की कुल संख्या 51 से बढ़कर 2024 में 82 हो गई है। इस वृद्धि का उद्देश्य तीर्थयात्रियों और आम जनता को मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करना है।”
यात्रा मार्ग पर खोले गये सिम वितरण केंद्र
दूरसंचार विभाग के अनुसार लखनपुर से काजीगुंड और काजीगुंड से पहलगाम और बालटाल तक के मार्गों पर तीर्थयात्रियों और आम जनता के लिए कई स्थानों पर 2G,3G, 4G सहित 5G तकनीक की सुविधाएं दी गई है। साथ ही तीर्थयात्रियों को दूरसंचार सुविधा प्रदान करने के लिए अन्य जगहों के अलावा सिम वितरण केंद्र भी खोले गए हैं।
इन जगहों पर खोले गये सिम वितरण केंद्र
- लखनपुर
- यात्री निवास भगवती नगर
- चंद्रकोट
- अनंतनाग
- श्रीनगर
- श्रीनगर हवाई अड्डा
- पहलगाम
- सोनमर्ग
- बालटाल
ये भी पढ़ें: युद्ध के बीच नेतन्याहू की बढ़ीं मुश्किलें, उनके ही देश के लोग मांग रहे इस्तीफा
1.82 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन
बता दें, पिछले नौ दिनों में 1.82 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं, जबकि 5,803 यात्रियों का एक और जत्था सोमवार को कश्मीर के लिए रवाना हुआ। यात्री या तो 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग या 14 किलोमीटर लंबे छोटे बालटाल मार्ग से यात्रा करते हैं। वहीं पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को मंदिर तक पहुंचने में चार दिन का समय लगता है, जबकि बालटाल मार्ग का उपयोग करने वाले लोग ‘दर्शन’ के बाद उसी दिन आधार शिविर लौट आते हैं।