लखनऊः मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा (Amrit Kalash) का प्रदेश स्तरीय आयोजन आज शनिवार 28 अक्टूबर को गोमतीनदी के किनारे वसुधा अमृत वाटिका-झूलेलाल पार्क में किया गया। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के तमाम जिलों से आए कलश यात्रियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने यात्रियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि पहली बार किसी राष्ट्रीय आयोजन में ऐसी एकजुटता देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत की आन, बान और शान का प्रतीक है यह आयोजन, जिसमें देश के हर घर को जोड़ने की कोशिश की गई है। कार्यक्रम में 826 विकास खडों से कलश में माटी और चावल लाने का लक्ष्य पूरा किया गया था।
बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम ही प्रदेश का मुख्य आयोजन था। शाम करीब चार बजे से ही पूरा झूलेलाल वाटिका देशगीतों से गूंज रहा था। वाटिका को सजाकर खूबसूरती देने की कोशिश सफल रही तो यहां गाए गए भजन भी खूब सराहे गए। मुख्यमंत्री के बाद पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लोगों को संबोधित किया। जिले के कई प्रमुख विभागों को कलश लेकर आने वालों के स्वागत की जिम्मेदारी दी गई थी। पीतल के कलश रखने से लेकर कलश लाने वालों के लिए वाहन जुटाने व उनके ठहरने की जिम्मेदारी दूसरी पंक्ति के अधिकारियों के पास थी। कलश लेकर लखनऊ आए यात्रियों के स्वागत में जश्न मनाया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।
दिल्ली जाएंगे कलश
लखनऊ में आयोजित किए गए अमृत कलश यात्रा में शामिल होने के लिए कई जनपदों से वॉलिंटियर्स भी मौजूद रहे। इनके ठहरने से लेकर भ्रमण के लिए वाहन की जिम्मेदारी दी जा रही है। 27 को ही तमाम स्थानों से लोग लखनऊ आ चुके थे। यह कार्यक्रम सरकारी है, इसलिए इसमें कई विभागों को जिम्मेदारी दी गई थी। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जिन स्थानों की तैयारियां कराई थीं, उनमें रमाबाई रैली स्थल, अवध शिल्पग्राम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम शामिल हैं। स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को कई भागों में बांट दिया गया था। जिलों से आने वाले कलश अब दिल्ली के लिए ले जाए जाएंगे। उप जिलाधिकारी सदर ने मीडिया को बताया की 27 तक 7 जनपदों से 39 लोग आ चुके थे।
यह भी पढ़ेंः-बढ़ते प्रदूषण के बीच तेजी से बढ़ रहे हैं खांसी और खराश के मरीज, कभी न करें ये गलतियां
महिलाओं को स्टेडियम छात्रावास में ठहरने की व्यवस्था की गई थी। परिसर व हालों में सफाई के अलावा फॉगिंग भी कराई जा रही है। अवध शिल्पग्राम के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 5 जनपदों से लगभग 90 लोग पहले से ही मौजूद रहे। डारमेट्री और 2 बैंक्वेट हॉल में अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था थी। उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर ने मीडिया को बताया कि अभी तक लगभग 18 जनपदों से 350 लोगों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था में कमी नहीं आने दी जा रही है। परिसर में फॉगिंग के अलावा, भोजन, उसकी गुणवत्ता तथा पीने का पानी पहुंचाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। बाहरी अतिथियों के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम लखनऊ में भी स्थानीय कलश रखे गए हैं। यहां बीते दिनों भव्य समारोह संपन्न हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)