Baby Jhon Box Office Collection Day 1 : वरुण धवन ( Varun Dhawan) की साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बेबी जॉन’ फिलहाल 25 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज हुई। लेकिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद निराशाजनक है। फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये फिल्म बजट की कमाई कर पाएगी या नहीं।
फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है ‘बेबी जॉन’
‘बेबी जॉन’ थलापति विजय की तमिल फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है। फिल्म में वरुण धवन के साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही फिल्म में वामिका गब्बी और राजपाल यादव की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म की कहानी सामाजिक मुद्दों पर टिप्पणी करती है। इसमें एक्शन, रोमांस और ड्रामा है लेकिन ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकामयाब रही।
पहले दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन
बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की। सैकनिल्क के रिपोर्ट मुताबिक, फिल्म ने क्रिसमस के दिन 11.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लेकिन दूसरे दिन इसमें 57 फीसदी की गिरावट आ गई। दूसरे दिन फिल्म ने सिर्फ 4.75 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन भी कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखने को मिली। तीसरे दिन फिल्म ने 3.59 रुपये की कमाई की है। पहले दिन की तुलना में बाकी दो दिनों का कलेक्शन कम है। फिल्म ने तीन दिनों में 19.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
Pushpa -2 ने दुनियाभर में किया 1700 करोड़ का कलेक्शन
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2’ (Pushpa -2) सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म ने दुनियाभर में 1700 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। भारत में भी बड़े शहरों में इस फिल्म के शो हाउसफुल हैं। इसी बीच वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ रिलीज हुई। फिल्म की रिलीज के दिन छुट्टी थी तो भी कमाई नहीं कर पाई। लेकिन पिछले दो दिनों में देखा गया कि कमाई में गिरावट आई है। अब मेकर्स का ध्यान इस बात पर है कि फिल्म वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को कैसा प्रदर्शन करती है।
ये भी पढ़ें: Salman Khan स्टारर Film Sikandar का धमाकेदार टीज़र रिलीज
बेबी जॉन का बजट-‘बेबी जॉन’ (Baby Jhon)के निर्माण के लिए निर्माताओं ने काफी पैसा खर्च किया है। इस फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ है। उसके मुकाबले तीन दिन की कमाई बहुत कम है। अगर वीकेंड पर फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो कमाई का आंकड़ा बढ़ सकता है।