Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशप्रदेश के कारागारों में आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह में आयोजित होंगे...

प्रदेश के कारागारों में आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

 

लखनऊ: प्रदेश की सभी कारागारों में देश की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम चरणबद्ध रूप से मनाया जा रहा है। इस कड़ी में 15 अगस्त 2023 के अवसर पर दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त तक करागारों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जेल में बंद कैदियों को आजादी का महत्व समझाने और देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत करने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आजादी के महोत्सव को लेकर प्रदेश भर की जेलों में बंद बंदियों में आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का गजब का उत्साह देखा जा रहा है। इसके साथ ही बंदियों को आजादी के परवानों और क्रांतिकारियों के बारे में जानकारी देकर उनके प्रति श्रद्धाजंलि दी गई। आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह की शुरुआत कारागारों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देकर की गई।

यह भी पढ़ें-नोट छापने की मशीन के साथ 9 गिरफ्तार, 50 लाख रुपए के नकली नोट बरामद

इस दौरान योग, पीटी एवं विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया गया तथा निबंध लेखन, वाद विवाद, रंगोली प्रतियोगिता जिसका आयोजन मुख्यालय द्वारा दिए गए शीर्षक “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” पर हुआ जो तत्समय उपलब्ध कराया गया। सप्ताह के आने वाले दिनों में कारागारों में पर्यावरण सुधार हेतु साफ सफाई एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम, पेंटिंग, ड्राइंग, गायन व सिलाई-कढ़ाई प्रतियोगिता, खेलकूद सांस्कृतिक व नैतिक विकास के कार्यक्रम, चिकित्सा शिविर वह अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें