Varanasi: मासूम बेटी को लेकर चलती ट्रेन से कूदा युवक, वजह कर देगी हैरान

0
39

वाराणसीः जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बहेड़वा हाल्ट के समीप रविवार को चलती ट्रेन से एक युवक अपनी मासूम बेटी को लेकर रेल पटरी पर कूद गया। घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गई। अचानक घटना से सदमे में आई साथ चल रही पत्नी ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई। तब तक यात्रियों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार दरभंगा के भवानीपुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी हीरा (32) नई दिल्ली में रह कर कोई काम करता था। नई दिल्ली से पत्नी जरीना और बेटी रोजी (3) को लेकर हीरा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से दरभंगा घर लौट रहा था। रविवार को ट्रेन वाराणसी मिर्जामुराद के बहेड़वा हाल्ट के पास जैसे ही पहुंची अचानक अपनी सीट से बेटी को लेकर हीरा ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। यह देख पास बैठे यात्रियों ने शोर मचाया तो नींद की झपकी से उठी जरीना ने सहयात्रियों की मदद से चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई।

ये भी पढ़ें..IPL 2023: केकेआर ने डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के दो खिलाड़ियों…

इसके बाद ट्रेन से उतर कर नीचे उतर कर देखा तो मासूम रोजी की मौत हो चुकी थी। घायल हीरा भी अन्तिम सांसें गिन रहा था। उसके रोने-बिलखने पर सह यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने बाप-बेटी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के कारण लगभग 45 मिनट तक ट्रेन बहेड़वा गांव के पास रुकी रही। इसके बाद गंतव्य की ओर रवाना हुई। मिर्जामुराद पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…